Vijay Deverakonda VD 12 Poster Launched: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर विजय देवरकोंडा अपने एक्टिंग करियर में पहली बार एक पुलिस वाले का रोल प्ले करते नजर आएंगे. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टैलेंटेड स्टार ने फेमस फिल्म मेकर गौतम तिन्ननुरी के साथ कोलैबोरेट किया है. गौतम तिन्ननुरी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘जर्सी’ के लिए जाने जाते हैं.  वहीं गौतम और विजय देवरकोंडा के अगले प्रोजेक्ट का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है. फिलहाल के लिए इसे VD 12 नाम दिया गया है और इसका ऑफिशियली लॉन्च 13 जनवरी, शुक्रवार को विजय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर किया.





विजय देवरकोंडा की कॉप ड्रामा का पोस्टर रिलीज
विजय देवरकोंडा द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई पोस्ट में वे एक पुलिस की ड्रेस में हैं लेकिन उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है. वहीं पोस्टर में पानी के बीच एक जहाज भी जलता हुआ दिख रहा है. इस पोस्टर से ये जरूर लग रहा है कि फिल्म कॉप ड्रामा होगी. वहीं इस पोस्टर को शेयर करते हुए विडय ने कैप्शन में लिखा है, “ द स्क्रिप्ट, द टीम. माई नेक्स्ट. जब मैंने इस बारे में सुना तो मेरी कुछ धड़कने रुक गई.”विजय ने# VD12भी मेंशन किया है. वहीं पोस्टर देखकर फैंस की विजय की अगली फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई है.


 






वीडी 12 के मेकर्स कौन हैं


सीथारा एंटरटेनमेंट  वीडी 12 के लिए फॉर्च्यून फोर सिनेमा के साथ मिलकर काम कर रहा है. मोस्ट अवेटेड विजय देवरकोंडा स्टारर तेलुगु सिनेमा के बेहतरीन कहानीकारों में से एक गौतम तिन्ननुरी द्वारा लिखित और निर्देशित है. श्रीकारा स्टूडियो नागा वामसी एस और साई सौजन्य द्वारा संयुक्त रूप से फिल्म को प्रेजेंट किया जाएगा.


विजय देवरकोंडा वर्क फ्रंट
बता दे कि विजय की आखिरी रिलीज़ अनन्या पांडे के साथ ‘लाइगर’ थी जिसे पैन इंडिया प्रोजेक्ट के रूप में प्रमोट किया गया था लेकिन फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई. इस फिल्म से विजय ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं विजय जल्ज ही सामंथा रुथ प्रभु के साथ अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा ‘ख़ुशी’ में नज़र आएंगे. ये फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली है.


ये भी पढ़ें:-'लीजेंड से प्यारा मैसेज मिलना बहुत मायने रखता है', 'कांतारा' की तारीफ भरे लेटर पर Rishab Shetty ने कमल हासन को किया थैंक्यू