(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vijay and Ajith Films Release: अजित कुमार और थलपति विजय के फैंस आपस में भिड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Vijay and Ajith Films Release:साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स थलपति विजय और अजित कुमार की फिल्में बुधवार को रिलीज हुईं. इस दौरान दोनों एक्टर के फैंस थिएटर के सामने आपस में भिड़ गए.
Vijay and Ajith Films Release: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स थलपति विजय (Vijay)की फिल्म 'वरिसु' (Varisu)और अजित कुमार (Ajith Kumar)की फिल्म 'थुनिवु' (Thunivu)के फैंस आपस में भिड़ गए और एक दूसरे की फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए. एक्टर अजित के फैंस विजय की फिल्म 'वरिसु' के पोस्टर फाड़ने लगे, तो वहीं विजय के फैंस अजीत की फिल्म 'थुनिवु' के पोस्टर हटाने लगे. भीड़ पर काबू पाने के लिए ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने बुधवार तड़के फैंस पर लाठीचार्ज किया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दोनों एक्टर की फिल्में बुधवार रिलीज हुई हैं और फैंस अपने-अपने एक्टर की फिल्मों को देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आए. जिसके वजह से राज्य भर में सभी सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखी गई और इसी दौरान थिएटर में ही दोनों एक्टर के फैंस आपस में भिड़ गए. वहीं चेन्नई में पुलिस ने भीड़ को काबू पाने के लिए फैंस पर लाठीचार्ज किया और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
क्या ऐसा पहली बार हुआ है?
आपको बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी 2014 में, विजय और अजीत की फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई थीं, जिसमें अजित की फिल्म 'वीरम' और विजय की फिल्म 'जिल' से टकरा गई थी. दोनों सुपरस्टार्स नौ साल बाद एक बार फिर से एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं और वहीं नजारा एक बार फिर से देखने को मिला है जो आज से 9 साल पहले देखा गया था.
तमिलनाडु ने उठाया ये बड़ा कदम
हालांकि, तमिलनाडु सरकार ने सुपरस्टार की फिल्मों के बड़े-बड़े कट-आउट पर थिएटर के सामने दूध अभिषेक पर सख्ती से बैन लगा दिया है. इस बीच, तमिलनाडु सरकार ने महापर्व पोंगल त्योहार समाप्त होने तक सुबह 4 बजे और 5 बजे फिल्मों की रिलीजिंग समय को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही 15 जनवरी से 18 जनवरी के बीच होने वाले पोंगल त्योहार के साथ, मूवी शो के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस विभाग राज्य भर में कड़ी निगरानी रख रहा है.
ये भी पढ़े:Anupamaa: पत्नी की आलमारी से ही पारितोष चुराएगा पैसे, अनुपमा की अनुज को मनाने की हर कोशिश होगी नाकाम