Kantara 2 Movie: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) ने साल 2022 में कई फिल्मों रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई के साथ इस फिल्म की चर्चा साउथ से लेकर बॉलीवुड के सितारों की जुबां पर रही. ये कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री (Kannada film industry) की सबसे सफल फिल्मों में अपनी जगह बना चुकी है 'कांतारा' की कहानी और ऋषभ शेट्टी के अभिनय का हर कोई मुरीद हो गया है. जो लोग इस फिल्म की सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है. 


कांतारा 2 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर
'कांतारा 2' को मंजूरी मिल गई है. फिल्म के निर्माता विजय किरागंदूर ने ‘कांतारा’ के दूसरे पार्ट को लेकर ऐसा अपडेट शेयर किया है जिसे सुनकर आपका उत्साहित होना लाजमी है. फिल्म का दूसरा पार्ट जल्द ही फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगा. मेकर्स ने 'कांतारा 2' को लेकर अपनी रजामंदी दे दी है.  


मेकर्स ने कांतारा 2 को दी हरी झंडी


PTI से बात करते हुए Hombale Films के को-फाउंडर और 'कांतारा' के निर्माता विजय किरागंदूर ने पुष्टि की है कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी जल्द बनेगा. उन्होंने कहा, या तो फिल्म का प्रीक्वल (पहले की कहानी) आएगा या सीक्वल (बाद की कहानी). उनके मुताबिक, 'ऋषभ ट्रैवल कर रहे हैं. उनके आने पर हम चर्चा करेंगे कि हमें क्या बनाना है- प्रीक्वेल या सीक्वल.' हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि ‘कांतारा 2’ को लेकर कोई टाइमलाइन नहीं है. हो सकता है कि अगले कुछ महीनों किसी और प्रोजेक्ट पर काम हो, जरूरी नहीं की 'कांतारा 2' ही मेकर्स की अगली फिल्म हो. 


बता दें, हाल ही में निर्माता ने कहा कि ऑस्कर के लिए उन्होंने 'कांतारा' को नॉमिनेशन के लिए भेज दिया है. गौरतलब है कि एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ के बाद ऑस्कर के लिए भेजी जाने वाली 'कांतारा' दूसरी साउथ इंडियन फिल्म है.


ये भी पढ़ें:


Entertainment News Live: 'RRR' ने फिर देश को कराया प्रॉउड! फिल्म का गाना ऑस्कर 2023 के लिए हुआ शॉर्टलिस्ट