Gandhi Talks Movie: निर्देशक किशोर पी. बेलेकर (Kishor Pandurang Belekar) की आगामी फिल्म, 'गांधी टॉक्स', जिसमें अभिनेता विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi), अरविंद स्वामी (Arvind Swamy) और अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) मुख्य भूमिकाओं में हैं, एक मूक फिल्म (Silent Film) होगी. इसका खुलासा निर्माताओं ने रविवार को किया है. जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित ये फिल्म एक डार्क कॉमेडी है, जिसमें एआर रहमान (A.R.Rahman) ने संगीत दिया है.


जी स्टूडियोज ने रविवार को एक प्रोमो जारी किया, जिससे दर्शकों को फिल्म की एक झलक मिली. एक मूक फिल्म होने के नाते, 'गांधी टॉक्स' से सभी भाषा बाधाओं को तोड़ने की उम्मीद की जाती है और दर्शकों को वर्तमान समय की सेटिंग में बीते हुए मूक फिल्म युग को फिर से जीने का मौका मिलेगा.


निर्देशक किशोर पी. बेलेकर ने कहा, "मूक फिल्म कोई नौटंकी नहीं है. यह कहानी कहने का एक रूप है. संवाद के उपकरण को बंद करके भावनाओं को व्यक्त करना न केवल डरावना है, बल्कि दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण भी है."






जी स्टूडियोज के सीबीओ शारिक पटेल ने कहा, "कहानी अद्वितीय, संबंधित, और अविश्वसनीय रूप से मजेदार और मनोरंजक है. एआर रहमान, विजय सेतुपति और अरविंद स्वामी के सहयोग से एक मूक फिल्म का समर्थन करना बहुत अच्छा लगता है. ये उद्यम इसे बहुत ही आकर्षक बनाता है हम."


जी स्टूडियोज (Zee Studios) द्वारा प्रस्तुत और निर्मित, 'गांधी टॉक्स' (Gandhi Talks) को क्यूरियस डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड और मूवी मिल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर बनाया जा रहा है और यह अगले साल दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है.


ये भी पढ़ें-


राम गोपाल वर्मा संग उर्मिला मातोंडकर के इश्क के हुए चर्चे, फिर 42 साल की उम्र में इस शख्स से रचाई शादी


जब Kajol की मां को इस फिल्मकार ने सेट पर ही जड़ दिया था जोरदार थप्पड़, वजह जान लगेगा शॉक