इस सीरीज में Kangana Ranaut के साथ नजर आएंगे Mohanlal, खास कहानी के साथ होगा दिलचस्प किरदार
One Nation Series: 'वन नेशन' नाम की इस सीरीज में संजय पूरन सिंह चौहान, प्रियदर्शन, मंजू बोरा, जॉन मैथ्यू, डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी और विवेक अग्निहोत्री जैसे फिल्ममेकर काम करेंगे.
Kangna Ranaut Mohanlal One Nation Series: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर आधारित है. एक्ट्रेस इसमें इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं. वहीं खबर ये भी आ रही है कि कंगना 'वन नेशन' (One Nation) नाम की मिनी सीरीज में भी नजर आएंगी, जिसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कई निर्देशक करेंगे. वहीं चर्चा ये भी है कि फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
वन नेशन सीरीज
जानकारी के मुताबिक 'वन नेशन' नाम की इस सीरीज में संजय पूरन सिंह चौहान, प्रियदर्शन, मंजू बोरा, जॉन मैथ्यू, डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी और विवेक अग्निहोत्री जैसे फिल्ममेकर काम करेंगे. सीरीज के ऐलान के साथ ही विवेक और प्रियदर्शन ने अपना काम शुरू कर दिया है. कंगना रनौत के साथ विवेक लंबे समय से काम करना चाह रहे थे जिसके लिए उन्होंने एक्ट्रेस से इस सीरीज के लिए संपर्क किया है. इसके अलावा उन्होंने मोहनलाल से भी संपर्क किया है.
मोहनलाल के साथ दिखेंगी कंगना रनौत
बता दें, प्रियदर्शन और मोहनलाल 25 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. ऐसे में मोहनलाल इस रिलीज के लिए प्रियदर्शन की पहली पसंद हैं. आपको बता दें, 'वन नेशन' छह एपिसोड की मिनी सीरीज होगी जिसमें भारत के पिछले 100 साल के इतिहास की अनसुनी कहानियां दिखाई जाएंगी. ये कहानियां उन जांबाज लोगों की होगी जिनका देश के प्रति बड़ा योगदान रहा है. इस सीरीज को मूल रूप से हिंदी में बनाया जाएगा और अन्य भाषाओं में इसे डब किया जाएगा.
इस रिलीज का हर एपिसोड 1 घंटे का होगा, वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और मोहनलाल (Mohanlal) के अलावा इसमें कई और कलाकारों की एंट्री होगी. जल्द ही इस सीरीज को लेकर और अपडेट सामने आएंगी. फिलहाल तो कंगना अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' में काफी व्यस्त हैं.
ये भी पढ़ें:
Kiara Advani OTT: इस फिल्म से चमकी थी कियारा आडवाणी की किस्मत, ओटोटी पर यहां देखें