(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
OTT Streaming: चिंरंजीवी की 'वाल्टर वीरय्या' से लेकर साउथ की ये 5 बड़ी फिल्में इस दिन होंगी ओटीटी पर स्ट्रीम, नोट कर लें तारीख
South Movies OTT Release: 'वाल्टेयर वीरय्या', 'वरिसु' से लेकर साउथ की ये 5 बड़ी फिल्में अगर सिनेमाघरों पर आपने कर दी है मिस तो इनके ओटीटी रिलीज डेट पर डाल लीजिए एक नजर.
South Movies OTT Streaming Details: जनवरी महीने में कई साउथ फिल्में (South Movies) रिलीज हुईं, इनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही हैं. चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वीरय्या' (Waltair Veerayya) और एनबीके की 'वीरा सिम्हा रेड्डी' फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इसके अलावा थलपति विजय की फिल्म 'वरिसु' और 'थुनिवु' भी अच्छे प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ रही हैं. जिन दर्शकों ने ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देखी है वो जल्द ही इन्हें ओटीटी प्लाटफॉर्म पर देख सकते हैं.
कल्याणम कामनीयम
संतोष शोभन और प्रिया भवानी शंकर स्टारर 'कल्याणम कामनीयम' 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. अनिल कुमार ने फिल्म का निर्देशन किया है. ये फिल्म अहा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फरवरी के पहले हफ्ते में रिलीज होगी.
थुनिवु
अजीत की 'थुनिवु' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे तमिल और तेलुगु में अच्छी ओपनिंग मिली है. एच विनोथ द्वारा निर्देशित ये एक्शन फिल्म एक खास मैसेज के साथ तैयार की गई है. फरवरी के पहले सप्ताह में नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म स्ट्रीम होने जा रही है.
वरिसु
थलपति विजय की 'वरिसु' को बहुत बड़ी ओपनिंग मिली और बॉक्स ऑफिस पर पहले ही हफ्ते में इस फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई कर ली है. वामसी पेडिपल्ली द्वारा निर्देशित ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर फरवरी के दूसरे हफ्ते में रिलीज की जाएगी.
वीरा सिम्हा रेड्डी
एनबीके की 'वीरा सिम्हा रेड्डी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और 100 पार की कमाई कर चुकी है. गोपीचंद मालिनेनी ने वीरा सिम्हा रेड्डी का डायरेक्शन किया है. 2 फरवरी के बाद डिज्नी + हॉटस्टार पर ये फिल्म स्ट्रीम होगी.
वाल्टेयर वीरय्या
मेगास्टार चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वीरय्या' बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ब्लॉकबस्टर है. फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कलेक्शन के साथ अपना प्रदर्शन दिखा रही है. इस फिल्म के ओटीटी अधिकार नेटफ्लिक्स को मिले हैं, जो फरवरी के दूसरे हफ्ते से स्ट्रीम होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: