Where Is Asin Thottumkal: एक्ट्रेस असिन (Asin Thottumkal) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह साउथ फिल्मों के साथ बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं. उन्होंने साल 2001 में मलयालम फिल्म Narendran Makan Jayakanthan Vaka से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुईं. आइये जानते हैं कि असिन आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं.


आमिर खान संग कर चुकी हैं काम
तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम करने के बाद असिन ने बॉलीवुड का रुख किया. उन्होंने साल 2018 में आमिर खान की फिल्म गजिनी से बॉलीवुड में कदम रखा, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई. असिन, सलमान के साथ फिल्म रेडी में भी नजर आईं जिसने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. इसके अलावा असिन 'हाउसफुल 2' समेत कई हिंदी फिल्मों का रह चुकी हैं.






शादी के बाद छोड़ दी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
असिन ने साल 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा को अपना जीवन साथी बना लिया. कपल ने क्रिश्चियन और हिंदी रीति-रिवाजों से शादी की थी. शादी के बाद असिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह शोबिज इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ रही हैं, क्योंकि अब वह अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करना चाहती हैं.






एक बेटी की मां बन चुकी हैं असिन
बता दें कि राहुल शर्मा (Rahul Sharma) के साथ शादी करने के बाद असिन (Asin Thottumkal) ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से पूरी तरह दूरी बना ली है. साल 2017 के अक्टूबर महीने में असिन ने बेटी को जन्म दिया था, जिनका नाम कपल ने अरिन रखा है. हालांकि, असिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर पति राहुल और बेटी के साथ अपनी फोटोज या फिर वीडियोज को पोस्ट करती रहती हैं, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आते हैं.


यह भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati 14: बंद होने की कगार पर 'केबीसी', Big B ने कहा- अलविदा कहना थोड़ा अजीब है