Yash KGF Chapter 3: बड़े पर्दे पर फिर दिखेगा 'रॉकी भाई' का स्वैग, 'केजीएफ 3' को लेकर सामने आया नया अपडेट
Yash KGF Chapter 3: यश की केजीएफ चैप्टर 3 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म साल 2025 में फ्लोर पर जा रही है.
![Yash KGF Chapter 3: बड़े पर्दे पर फिर दिखेगा 'रॉकी भाई' का स्वैग, 'केजीएफ 3' को लेकर सामने आया नया अपडेट Yash KGF Chapter 3 will go on floors by 2025 read details inside Yash KGF Chapter 3: बड़े पर्दे पर फिर दिखेगा 'रॉकी भाई' का स्वैग, 'केजीएफ 3' को लेकर सामने आया नया अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/1ecfe5728ef8473faa6c5b8b033821a71673188594770612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yash KGF Chapter 3: सुपरस्टार यश (Yash) की 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF: Chapter 2) साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. फिल्म की कहानी और रॉकी भाई का स्वैग लोगों को खूब पसंद आया. अब फैंस 'केजीएफ' के तीसरे पार्ट की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. आज यश अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर 'केजीएफ 3' (KGF 3) को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है.
साल 2025 में फ्लोर पर जाएगी 'केजीएफ 3'
इंडिया टुडे ने एक रिपोर्ट के आधार पर बताया कि 'केजीएफ 3' साल 2025 में फ्लोर पर जाएगी क्योंकि डायरेक्टर प्रशांत नील अभी प्रभास की फिल्म सालार को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. प्रशांत सितंबर तक इस फिल्म को लेकर व्यस्त रहेंगे. रिपोर्ट में बताया गया कि 'केजीएफ 3' साल 2026 में सिनेमाघरों दस्तक दे सकती है. ये भी चर्चा हो रही है कि फिल्म की टीम पांचवें इस्टॉलमेंट के बाद यश को रिप्लेस करने पर भी विचार कर सकती है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से 'केजीएफ 3' को लेकर अभी तक ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है.
'केजीएफ 2' में तीसरे पार्ट को लेकर दिया था हिंट
'केजीएफ चैप्टर 2' के आखिर में 'केजीएफ 3' को लेकर हिंट दिया गया था. दूसरे पार्ट में संजय दत्त विलेन के किरदार में नजर आए थे, जिन्होंने अधीरा की भूमिका निभाई थी. वहीं, रवीना टंडन भी 'केजीएफ 2' का हिस्सा रही हैं. इस मूवी में श्रीनिधि शेट्टी, मालविका अनिवाश और प्रकाश राज जैसे सितारों ने काम किया था.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की भारी-भरकम कमाई
बता दें कि 'केजीएफ' फ्रेंचाइजी ने यश को पैन इंडिया स्टार बना दिया है. इससे पहले वह साउथ तक ही सीमित थे. साल 2018 में 'केजीएफ चैप्टर 1' रिलीज हुई थी, लेकिन जब इसे हिंदी में डब करके रिलीज किया गया, तो लोगों ने फिल्म को बहुत सराहा. 'केजीएफ चैप्टर 2' ने देश में नहीं विदेशों में ताबड़तोड़ कमाई की. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 1250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)