Yash On South North Debate: नॉर्थ-साउथ डिबेट के बीच फैंस पर भड़के यश, बोले- 'आपस में नहीं दुनिया से करो मुकाबला'
Yash On South North Debate: कन्नड़ सुपरस्टार यश ने हाल ही में साउथ और नॉर्थ की बहस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि किसी को भी किसी अन्य को कॉर्नर करने का अधिकार नहीं है.
Yash On South North Debate: कन्नड़ सुपरस्टार यश ने हाल ही में साउथ और नॉर्थ की बहस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि किसी को भी किसी अन्य को कॉर्नर करने का अधिकार नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी इंडस्ट्री मेहनत और अपने काम के चलते जानी जाती हैं और इसे लेकर एक दूसरे को नीचा दिखाना सही नहीं है.
यश ने अपनी 2018 की फिल्म केजीएफ की सफलता के बाद पूरे देश में और दुनिया में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को एक अलग पहचान दिलाई. फिल्म के सीक्वल, 'केजीएफ: चैप्टर 2' ने भी इस साल रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए. यश कन्नड़ फिल्मों की सफलता से खुश हैं और यह स्वीकार करने में शर्माते नहीं हैं कि केजीएफ ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को एक अलग पहचान दिलाई. उन्होंने कहा, "मेरे उद्योग का हर निर्देशक, अभिनेता अखिल भारतीय स्टार बने." लेकिन, यश नहीं चाहते कि फैंस किसी अन्य फिल्म उद्योग को नीचा दिखाया जाना चाहिए.
यश ने हाल ही में फिल्म साथी के साथ एक बातचीत के दौरान अपनी इच्छा व्यक्त की कि केजीएफ 2 और कांतारा के साथ सफलता हासिल करने के बाद, कर्नाटक के लोग देश में किसी भी अन्य फिल्म उद्योग का अपमान नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि कर्नाटक के लोग किसी और उद्योग को नीचा दिखाएं, क्योंकि जब हर कोई हमारे साथ ऐसा व्यवहार करता था तो हमें उस समस्या का सामना करना पड़ा था. हमने यह सम्मान पाने के लिए कड़ी मेहनत की है. उसके बाद हम किसी के साथ बुरा व्यवहार शुरू नहीं कर सकते. हमें सबका सम्मान करना चाहिए. बॉलीवुड का सम्मान करें. इस उत्तर और दक्षिण को भूल जाओ. ''
दुनिया से करना है मुकाबला
यश ने कहा, "किसी को किनारे करना अच्छा नहीं है. यह अच्छा विकास नहीं है जब कोई बॉलीवुड का उपहास करना शुरू कर दे, 'वे कुछ भी नहीं हैं.' यह सिर्फ एक चरण है. उन्होंने हमें बहुत कुछ सिखाया है.” अभिनेता चाहते हैं कि वर्तमान पीढ़ी एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करने के बजाय वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा करने पर ध्यान केंद्रित करे. उन्होंने कहा, 'एक देश के तौर पर हमें अच्छी फिल्में बनानी चाहिए, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करना चाहिए और थिएटर बनाना चाहिए. करने के लिए कितना कुछ है. इस पीढ़ी को आपस में लड़ना बंद कर देना चाहिए, बाहर जाकर बाकी दुनिया से मुकाबला करना चाहिए और कहना चाहिए, 'भारत आ गया है.''
यश फिलहाल किसी फिल्म पर काम नहीं कर रहे हैं. लेकिन आगे जाकर, वह केवल जीवन से बड़ी परियोजनाओं पर ही काम करना चाहेंगे क्योंकि जीवन से जुड़ी फिल्मों में "उन्हें कभी दिलचस्पी नहीं थी."
यह भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu भी झेल चुकी हैं आर्थिक तंगी, कभी दो वक्त की रोटी मिलनी होती थी मुश्किल