Goodbye 2022: COVID-19 महामारी के दो साल बाद, साउथ सिनेमा के लिए बेहतरीन साल साबित हुआ. हिंदी फिल्मों में जहां 'कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस की लाज रखी तो वहीं कई टॉलीवुड फिल्मों ने बंपर कमाई के साथ इतिहास रच दिया. 'आरआरआर' (RRR) , 'केजीएफ 2' (KGF 2) और 'कांतारा' (Kantara) जैसी फिल्में बॉक्स-ऑफिस ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरीं.
जैसा कि 2022 अब अलविदा कहने जा रहा है तो ऐसे में आइए एंटरटेनमेंट पोर्टल BookMyShow के अनुसार, इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म पर एक नजर डालते हैं.
केजीएफ 2
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी पीरियड थ्रिलर 'केजीएफ: चैप्टर 2', इस साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली और सबसे ज्यादा बिकने वाली फिल्म बन गई है. यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, और प्रकाश राज अभिनीत इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 1200 से 1250 करोड़ रुपये की कमाई की. BookMyShow की बेस्ट ऑफ 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, कन्नड़ फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन 14 अप्रैल को 2.14 मिलियन टिकट बेचने में सफल रही.
प्रशांत नील निर्देशित और लिखी गई दोनों ही तरह की ये फिल्म सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग के मामले में चार्ट में सबसे ऊपर है. इसके अलावा, ये प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक बिकने वाली फिल्म के रूप में उभरी और इस साल के अंत में 34 प्रतिशत टिकट भी बिके. इस फिल्म ने हर मामले में एस.एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' को पीछे छोड़ दिया.
आरआरआर
अंग्रेजी वेबसाइट koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक एसएस राजामौली निर्देशित 'आरआरआर' ने दुनिया भर में 1200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. राम चरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत सुपरहिट फिल्म ने IMDb की साल 2022 की 10 लोकप्रिय भारतीय फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर जगह बनाई.
कांतारा
ऋषभ शेट्टी की ये कन्नड़ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. अंग्रेजी वेबसाइट koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन करीब 450 करोड़ रुपए है. ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म के सीक्वल का भी प्रोडक्शन शुरू कर दिया है.
द कश्मीर फाइल्स
'द कश्मीर फाइल्स', बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ 2022 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म के रूप में रैंक की गई. अंग्रेजी वेबसाइट koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस फिल्म ने 250 करोड़ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग 340 करोड़ रुपये की कमाई की. रिलीज होने के बाद ये फिल्म राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गई, जिसमें 1990 में कश्मीरी पंडितों की कहानी दिखाई गई है.
दृष्यम 2
ये बॉलीवुड उद्योग के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है. हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'दृश्यम 2' शानदार कारोबार कर रही है. अंग्रेजी वेबसाइट koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्डवाइड फिल्म ने अभी तक 316 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
ये भी पढ़ें: