Yashoda Box Office Collection Day 4: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'यशोदा' सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. सेरोगेसी घोटाले पर आधारित 'यशोदा' को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिलीज के चौथे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही है.
सिनेमाघरों में समांथा का जादू फिर से चल रहा है. न सिर्फ इंडिया बल्कि विदेशों में भी 'यशोदा' तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने यूएस में अपने पहले वीकेंड में ही 445K डॉलर की कमाई कर ली है. वहीं भारत में 'यशोदा' के चौथे दिन के कलेक्शन की बात करें तो सोमवार 14 नवंबर को फिल्म ने भारत में 1.35-1.45 करोड़ रुपये बटोरे. इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब करीब 12 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा, 'यशोदा' इस वीकएंड यूके बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 भारतीय फिल्म बनी रही.
फीमेलस्टार की पहली पैन इंडिया फिल्म
सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ने अच्छी शुरुआत की थी और पहले दिन 3.06 करोड़ रुपये की कमाई की थी. शनिवार को फिल्म की कमाई में 3.64 करोड़ रुपये के साथ मामूली उछाल देखा गया. वहीं रविवार तक तीसरे दिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 3.50 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में कामयाब रही है. इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 10.20 करोड़ रुपये हो गया है. यह फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली फीमेल स्टार की पहली पैन-इंडिया फिल्म भी है.
क्या है यशोदा की कहानी ?
फिल्म में, सामंथा एक सेरोगेट मदर की भूमिका निभा रही हैं, जो एक मेडिकल फील्ड में चल रहे एक बड़े घोटाले का खुलासा करती है. समांथा का किरदार पहले 'ईवा' नाम की कंपनी में एंट्री लेती है, ये कंपनी सरोगेसी के माध्यम से लोगों के पेरेंट बनने में मदद करती है. हालांकि, इस पूरे प्रोसिजर में कंपनी में कई तरह के गंभीर अपराध और घोटाले चल रहे होते हैं.
सामंथा के अलावा फिल्म में वरलक्ष्मी सरथकुमार, उन्नी मुकुंदन, राव रमेश, मुरली शर्मा, संपत राज, शत्रु, मधुरिमा, दिव्या श्रीपदा जैसे कलाकरों ने अहम रोल निभाए हैं. हरि और हरीश द्वारा निर्देशित, 'यशोदा' श्रीदेवी मूवीज के बैनर तले बनी हैं. इसे शिवलेंका कृष्ण प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है.
यह भी पढ़ें- Krishna Died: नहीं रहे महेश बाबू के पिता कृष्णा, शोक में डूबे साउथ सिनेमा के ये सितारे