समांथा रुथ प्रभु के बाद अब Yashoda की इस एक्ट्रेस का खुलासा, 13 सालों से इस बीमारी से जूझ रहीं
Samantha Ruth Prabhu Yashoda: साउथ स्टार समांथा रुथ प्रभु की फिल्म यशोदा हाल में रिलीज हुई है. एक्ट्रेस 'मायोसिटिस' नाम की बीमारी से जूझते हुए भी काम कर रही हैं.
![समांथा रुथ प्रभु के बाद अब Yashoda की इस एक्ट्रेस का खुलासा, 13 सालों से इस बीमारी से जूझ रहीं yashoda star kalpika ganesh suffering from myositis too after samantha ruth prabhu details समांथा रुथ प्रभु के बाद अब Yashoda की इस एक्ट्रेस का खुलासा, 13 सालों से इस बीमारी से जूझ रहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/20/bf4f4146bbdb50dfc2f271d32ff02be71668927754994505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yashoda Fame Kalpika Ganesh Myositis: साउथ की स्टार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'यशोदा' को लेकर खबरों में हैं. सामंथा ने अपनी बीमारी के बावजूद 'यशोदा' के लिए फिल्म प्रमोशन जारी रखा है. बीते दिनों खबरें आईं कि एक्ट्रेस 'मायोसिटिस' नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. इस बीच यशोदा की एक और एक्ट्रेस कल्पिका गणेश (Kalpika Ganesh) ने खुलासा किया है कि वह भी मायोसिटिस (Myositis) की शिकार हैं.
13 साल से मायोटिस से जूझ रही हैं कल्पिका
कल्पिका के इस खुलासे के बाद उनके फैंस एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं. 'यशोदा' फिल्म में अभिनय करने वाली कल्पिका गणेश पिछले 13 साल से मायोसिटिस से जूझ रही हैं. यशोदा की सक्सेस मीट में कल्पना ने इस बात की पब्लिकली घोषणा कर दी. दरअसल, इस इवेंट में समांथा नहीं आई थीं और इसकी वजह उनकी बीमारी ही थी. ऐसे में कल्पिका ने खुलासा किया कि उन्हें भी यही दुर्लभ बीमारी है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि समांथा फिलहाल बीमारी के थर्ड स्टेज में हैं.
कल्पिका को है फर्स्ट स्टेज मायोटिस
कल्पिका ने अपनी बीमारी पर बात करते बताया कि, "उन्हें फर्स्ट स्टेज का मायोसिटिस है, वह कुछ समय से इसी तरह की बीमारी के बारे में बात करने की कोशिश कर रही हैं. अपने आखिरी बयान में कल्पना ने कहा कि वह 13 साल से मायोसिटिस से जूझ रही थीं."
समांथा ने शेयर की थी हॉस्पिटल से पहली तस्वीर
समांथा ने अपने इलाज की एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की थी और कैप्शन में लिखा, "यशोधा ट्रेलर के लिए आपका रिस्पॉन्स जबरदस्त था. यह वह प्यार और संबंध है जिसे मैं आप सभी के साथ शेयर करती हूं, जो मुझे अपने हालातों से निपटने की ताकत देता है." जिंदगी जो मुझे कभी न खत्म होने वाली चुनौतियां देती है उससे भी. कुछ महीने पहले मुझे मायोजिटिस नाम की एक ऑटोम्यून्यून स्टेज का पता चला है. अपना दर्द कम करने के लिए मैं ये आपसे शेयर कर रही हूं."
यह भी पढ़ें- Ponniyin Selvan 1 में घोड़े के रोल के लिए तैयार थे कार्थी, मणि रत्नम की फिल्म में ऐसे कास्ट हुए 'कैथि' एक्टर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)