पहले भाई ने साथ छोड़ा...फिर मां भी छोड़ गईं...अब पिता के जाने से टूट गए महेश बाबू, 1 साल में 3 करीबियों का निधन
Mahesh Babu's 2022: सुपरस्टार महेश बाबू के लिए साल 2022 बेहद खाबित हुआ है. मंगलवार को उनके पिता कृष्णा का निधन हो गया. इससे पहले वह अपनी मां और बड़े भाई को खो चुके हैं.
![पहले भाई ने साथ छोड़ा...फिर मां भी छोड़ गईं...अब पिता के जाने से टूट गए महेश बाबू, 1 साल में 3 करीबियों का निधन year 2022 has been very difficult for Mahesh Babu he losses of his three dear ones including father krishna पहले भाई ने साथ छोड़ा...फिर मां भी छोड़ गईं...अब पिता के जाने से टूट गए महेश बाबू, 1 साल में 3 करीबियों का निधन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/bc54870431412410807f98cfc4bbaad21668518612666612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahesh Babu's 2022: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के पिता कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamnaneni) का मंगलवार सुबह को निधन हो गया. 80 साल की उम्र की उन्होंने अंतिम सांस ली. कृष्णा को सोमवार तड़के दिल का दौरा पड़ने के बाद हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका. एक्टर-डायरेक्टर कृष्णा के निधन से साउथ इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है.
महेश बाबू के लिए बेहद खराब रहा साल 2022
महेश बाबू के फैंस इस मुश्किल घड़ी में उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. एक तरह से देखा जाए तो साल 2022 महेश बाबू के लिए बहुत मुश्किलोंभरा साबित हुआ है. इस साल वह अपने पिता समेत अपने सबसे तीन करीबियों को खो चुके हैं.
@urstrulyMahesh #Namrata #Gautam #Sitara #Manjula #Padma #Priyadharashini pic.twitter.com/7yg4x0AzgL
— GMB Entertainment (@GMBents) November 15, 2022
साल की शुरुआत में बड़े भाई को खोया
इस साल की शुरुआत में महेश बाबू ने अपने बड़े भाई को खो दिया था. 8 जनवरी को महेश के बड़े भाई रमेश बाबू का निधन हो गया था, जिन्हें वह पिता समान मानते थे. रमेश लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उन्होंने 56 साल की उम्र में इस दुनिया अलविदा कह दिया था. महेश बाबू के लिए सबसे मुश्किल बात ये थी कि वह कोरोना पॉजिटिव होने के चलते रमेश बाबू के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए थे.
View this post on Instagram
मां के निधन से टूट गए थे महेश बाबू
दो महीने पहले 28 सितंबर को महेश बाबू (Mahesh Babu) की मां इंदिरा देवी (Indira Devi) का निधन हुआ था और अब वह उन्हें पिता कृष्णा (Krishna Ghattamaneni) के गुजर जाने का दर्द सहना पड़ रहा है. महेश अपनी मां के लाडले बेटे थे. मां के निधन से उन्हें गहरा सदमा लगा था. हालांकि, उन्होंने परिवार के सपोर्ट से जैसे-तैसे खुद को संभाल लिया था, लेकिन दुर्भाग्यवश पिता के निधन से चलते उन पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
मलाइका अरोड़ा के शो में गेस्ट बनेंगी ये मशहूर कोरियोग्राफर, लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)