Mahesh Babu's 2022: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के पिता कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamnaneni) का मंगलवार सुबह को निधन हो गया. 80 साल की उम्र की उन्होंने अंतिम सांस ली. कृष्णा को सोमवार तड़के दिल का दौरा पड़ने के बाद हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका. एक्टर-डायरेक्टर कृष्णा के निधन से साउथ इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है.
महेश बाबू के लिए बेहद खराब रहा साल 2022
महेश बाबू के फैंस इस मुश्किल घड़ी में उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. एक तरह से देखा जाए तो साल 2022 महेश बाबू के लिए बहुत मुश्किलोंभरा साबित हुआ है. इस साल वह अपने पिता समेत अपने सबसे तीन करीबियों को खो चुके हैं.
साल की शुरुआत में बड़े भाई को खोया
इस साल की शुरुआत में महेश बाबू ने अपने बड़े भाई को खो दिया था. 8 जनवरी को महेश के बड़े भाई रमेश बाबू का निधन हो गया था, जिन्हें वह पिता समान मानते थे. रमेश लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उन्होंने 56 साल की उम्र में इस दुनिया अलविदा कह दिया था. महेश बाबू के लिए सबसे मुश्किल बात ये थी कि वह कोरोना पॉजिटिव होने के चलते रमेश बाबू के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए थे.
मां के निधन से टूट गए थे महेश बाबू
दो महीने पहले 28 सितंबर को महेश बाबू (Mahesh Babu) की मां इंदिरा देवी (Indira Devi) का निधन हुआ था और अब वह उन्हें पिता कृष्णा (Krishna Ghattamaneni) के गुजर जाने का दर्द सहना पड़ रहा है. महेश अपनी मां के लाडले बेटे थे. मां के निधन से उन्हें गहरा सदमा लगा था. हालांकि, उन्होंने परिवार के सपोर्ट से जैसे-तैसे खुद को संभाल लिया था, लेकिन दुर्भाग्यवश पिता के निधन से चलते उन पर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
मलाइका अरोड़ा के शो में गेस्ट बनेंगी ये मशहूर कोरियोग्राफर, लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का