Goodbye 2022: साल 2022 साउथ सिनेमा के लिए काफी खास रहा है. जहां इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया वहीं कई सेलेब्स अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में रहे. इस साल गूगल पर भी साउथ इंडियन फिल्मों का बोलबाला रहा. Google ने साल की अपनी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों के आंकडे जारी किए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन टॉप 10 लिस्ट्स में 6 फिल्में साउथ की थी.


फैंस के लिए यकीनन ये बात दिल खुश करने वाली है कि इन आंकड़ों में साउथ की फिल्मों का पलड़ा भारी रहा है. हम यहां आपको बता रहे हैं कि दक्षिण भारतीय फिल्मों में से किस ने इस लिस्ट में जगह बनाई. इस लिस्ट में यश की एक्शन एंटरटेनर 'केजीएफ: चैप्टर 2' साल की दूसरी सबसे सर्च की गई फिल्म थी. एसएस राजामौली की आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर चौथे स्थान पर थे. इसके बाद ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर हिट 'कांतारा' आई.


छठा स्थान अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा: द राइज़' को मिला, जबकि सातवें स्थान पर कमल हासन की एक्शन थ्रिलर 'विक्रम' थी. सूची में अन्य हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन' - पहले नंबर पर, 'द कश्मीर फाइल्स' तीसरे नंबर पर, 'लाल सिंह चड्ढा' नंबर आठ पर, 'दृश्यम 2' नंबर नौ पर, और 'थोर: लव एंड थंडर' नंबर दस पर.


ये हैं साल 2022 में सर्च की गई टॉप 10 फिल्में



  1. ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन (Brahmastra: Part One)

  2. केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2)

  3. द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)

  4. आर आर आर (RRR)

  5. कांतारा (Kantara)

  6. 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise)

  7. विक्रम (Vikram)

  8. लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)

  9. दृश्यम 2 (Drishyam 2)

  10. थोर: लव एंड थंडर (Thor: Love and Thunder)


RRR ने इंटरनेशनल लेवल पर बनाई पहचान


भारत के बॉक्स ऑफिस पर छाप छोड़ने के बाद, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, और राम चरण की महान कृति आरआरआर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऊंची उड़ान भर रही है. फिल्म को वेस्टर्न ऑडियंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. हाल ही में फिल्म को अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल और हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन के दो प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं. आरआरआर को अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल द्वारा 'सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय चित्र' करार दिया गया था. ट्विटर पर पीरियड एक्शन ड्रामा का एक पोस्टर साझा करते हुए, अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल ने लिखा, “द 2022 अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स. सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय चित्र: आरआरआर. 


यह भी पढ़ें- Year Ender 2022: Prabhas के लिए बेहद बुरा रहा ये साल, 2023 में इन फिल्मों के साथ पर्दे पर छाने के लिए हैं तैयार