South Movies Hit in 2022: 2022 साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Cinema) के लिए काफी अच्छा साल रहा. बॉक्स ऑफिस पर तमाम दक्षिण फिल्मों का दबदबा रहा. इतना ही नहीं इन फिल्मों ने बॉलीवुड की भी कई बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर फीका कर दिया. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम एक्टर फिल्म की सफलता के साथ पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं 2022 की बंपर हिट फिल्मों पर जिसने बॉलीवुड का जादू फीका कर दिया है. 


आरआरआर
एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने विश्वस्तर पर जमकर कमाई की. राम चरण, जूनियर एनटीआर के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आए थे. ये एक पेट्रियोटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जो अभी भी लोगों की जुबान पर है. 550 करोड़ में बनी इस फिल्म में लगभग 1200 करोड़ की कमाई की थी. 



केजीएफ 2
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2', 'केजीएफ' का सीक्वल है. इस फिल्म में साउथ के सुपरहिट एक्टर यश नजर आए थे. ये एक पीरियड एक्शन फिल्म है. 'केजीएफ' फिल्म ने भी अच्छा कलेक्शन किया था लेकिन 'केजीएफ 2' ने तो सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करी 1,200 करोड़ की कमाई की थी.



पीएस 1
मणिरत्नम की फिल्म 'पीएस 1' ने भी साल 2022 में जमकर कमाई की और खूब चर्चा बटोरी. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मोटे बजट की इस फिल्म ने 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 




विक्रम
फिल्म 'विक्रम' से कमल हासन ने कमबैक किया. इस फिल्म में हर किसी को उनका एक्शन अवतार पसंद आया. साल 2022 में इस फिल्म ने भी कई बॉलीवुड फिल्मों की चमक को फीका किया. 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भी करीब 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 



कांतारा
ऋषभ शेट्टी के निर्देशत और अभिनीत फिल्म 'कांतारा' ने लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया. इस फिल्म ने भी खूब चर्चा बटोरी और ऋषभ शेट्टी को पैन इंडिया स्टार बना दिया. महज 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ की कमाई कर हर किसी को हिला दिया. 



ये भी पढ़ें


Honey Singh Girlfriend: मिलिए हनी सिंह की गर्लफ्रेंड Tina Thadani से, जानिए हनी को प्यार से क्या बुलाती हैं उनकी गर्लफ्रेंड...देखें वीडियो