Year Ender 2022: इस साल साउथ के इन सितारों पर टूटा दुखों का पहाड़, किसी ने खोया अपना तो किसी की टूटी शादी
Yearender 2022: साउथ इंडस्ट्री के लिए 2022 गोल्डन ईयर रहा. वहीं इस इंडस्ट्री के कुछ सितारों के लिए ये साल कुछ बुरी खबर भी लाया. किसी ने अपने माता-पिता खोए को किसी को अपनी गंभीर बीमारी का पता चला.
Goodbye 2022: साल 2022 अलविदा कहने जा रहा है. ये साल कुछ फिल्मी सितारों के लिए गोल्डन ईयर साबित हुआ लेकिन कुछ के लिए मिला-जुला रहा. धनुष, सामंथा रुथ प्रभु के लिए ये साल कुछ बुरी खबरें भी साथ लेकर आया. तो चलिए एक नजर डालते हैं उन साउथ सितारों पर जिनके लिए बुरा रहा साल 2022.
धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत की टूटी शादी
फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) में नजर आए साउथ फिल्मों के स्टार धनुष (Dhanush) इस साल अपनी पत्नी ऐश्वर्या (Aishwarya R Dhanush) से अलग हो गए. इस खबर ने फैंस को काफी शॉक्ड कर दिया था. इस कपल को इंडस्ट्री के एक आदर्श और परफेक्ट कपल्स के तौर पर देखा जाता था लेकिन इनकी भी शादी नहीं ज्यादा टिक पाई. धनुष और ऐश्वर्या सिर्फ पति-पत्नी ही नहीं, बहुत अच्छे और गहरे वाले दोस्त भी रहे हैं.
सामंथा को हुई गंभीर बीमारी
सामंथा रुथ प्रभु एक दुर्लभ बीमारी का शिकार हो गईं, एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा पोस्ट में इस बीमारी का नाम मायोसाइटिस (Myositis) बताया था जो कि एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है. हालांकि ये कोई बीमारी नहीं है, बल्कि कई बीमारियों का ग्रुप है. जो कि शरीर को धीरे-धीरे तोड़ती है और सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इसका कोई पुख्ता इलाज डॉक्टर्स के पास नहीं है. हालांकि एक्ट्रेस इससे पूरी तरह से निकलने के लिए जंग लड़ रही हैं और सुनने में ये भी आया है कि वो विदेश में इसका इलाज कराने के लिए जाएंगी.
पूनम कौर
सामंथा रुथ प्रभु के अलावा साउथ एक्ट्रेस पूनम कौर को भी इसी साल पता चला की वो फाइब्रोमायल्जिया नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. इस बीमारी में थकान, नींद, याददाश्त और मिजाज के साथ-साथ शरीर में काफी दर्द बना रहता है.
महेश बाबू
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू के लिए ये साल काफी बुरा साबित हुआ. इस साल पहले उनके बड़े भाई इस दुनिया से चले गए और उसके बाद उनकी मां ने भी सबको अलविदा कह दिया. मां के गुजरे ने बाद एक्टर को एक और बड़ा झटका लगा, महेशा बाबू के पिता पिता कृष्णा का भी इसी साल निधन हो गया.
विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा ने साल 2022 में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म 'लाइगर' के साथ अपना पहला कदम रखा. एक्टर के साथ उनके फैंस को पूरी उम्मीद थी कि ये फिल्म सुपरहिट रहेगी लेकिन विजय की ये डेब्यू फिल्म फ्लॉप साबित हुई. विजय देवरकोंडा ने 'लाइगर' के लिए जमकर मेहनत की थी, इतना ही नहीं इस फिल्म की फंडिंग के लिए भी ईडी ने उनसे पूछताछ की थी. सुनने में तो ये भी आया था कि विजय को इस फिल्म का पूरा मेहनताना भी नहीं मिल पाया था.
ये भी पढ़ें:
Rakesh Roshan पर हुआ था भयानक हमला, बुरी तरह टूट गए थे ऋतिक, बॉलीवुड छोड़ने का बना लिया था मन