Year Ender 2022: Prabhas के लिए बेहद बुरा रहा ये साल, 2023 में इन फिल्मों के साथ पर्दे पर छाने के लिए हैं तैयार
Yearender 2022: प्रभास की साल 2023 में कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. 2022 उनके लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा. जल्द ही फिल्म 'आदिपुरुष' में वो राम के रोल में नजर आएंगे.
![Year Ender 2022: Prabhas के लिए बेहद बुरा रहा ये साल, 2023 में इन फिल्मों के साथ पर्दे पर छाने के लिए हैं तैयार Year Ender 2022 this year was not good for Prabhas, ready to hit the film screen in 2023 with Adipurush, Salaar and Project K Year Ender 2022: Prabhas के लिए बेहद बुरा रहा ये साल, 2023 में इन फिल्मों के साथ पर्दे पर छाने के लिए हैं तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/babe5c20a0bf71d08e909d3a849867e91670394848676431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Goodbye 2022: टॉल, डार्क, हैंडसम के साथ शानदार एक्टर हैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 'बाहुबली' (Bahubali) प्रभास (Prabhas). वैसे तो उन्होंने अपने करियर में तमाम फिल्मों में काम किया है लेकिन 'बाहुबली' ने जो रिकॉर्ड बनाया उसका कोई जवाब नहीं है.
इस फिल्म से प्रभास का सिक्का ना सिर्फ साउथ फिल्मों में बल्कि बॉलीवुड में भी चलने लगा. प्रभास पैन इंडिया स्टार बन गए और बॉलीवुड फिल्मों में भी उनकी भारी मांग शुरू हो गई. लेकिन 'बाहुबली' से जो स्टारडम प्रभास को मिला को उनकी आगे रिलीज हो रही फिल्मों ने फीका कर दिया और साल 2022 तो एक्टर के लिए बेहद बुरा साबित हुई.
फ्लॉप रही प्रभास की 'राधे श्याम'
जी हां, 'बाहुबली' से जो नाम, शोहरत प्रभास को हासिल हुई उसके बाद अभी तक कोई भी फिल्म उन्हें ये सब चीजें नहीं दे पाई हैं. अब ज्यादा पीछे नहीं जाते हैं साल 2022 की ही बात करते हैं. इस साल एक्टर की फिल्म 'राधे श्याम' रिलीज हुई. मोटे बजट की इस फिल्म से हर किसी को बहुत उम्मीद थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फिसड्डी साबित हुई.
किसी को फिल्म की कहानी नहीं समझ आई तो किसी को प्रभास की डायलॉग डिलीवरी ने पका दिया. पूजा हेगड़े के साथ इस फिल्म में प्रभास की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिली थी और इस फिल्म की कुल कमाई 214 करोड़ थी, जबकि फिल्म की लागत 350 करोड़ थी.
आदिपुरुष के टीजर पर हुआ विवाद
इसी साल हर किसी को इंतेजार था उनकी फिल्म 'आदिपुरुष' का, ये भी मोटे बजट की फिल्म है और इस फिल्म के लिए प्रभास ने फीस के तौर पर जमकर पैसे भी वसूले हैं. उम्मीद की जा रही थी कि 'आदिपुरुष' इसी साल रिलीज होगी लेकिन लगता है कि प्रभास की किस्मत के सितारे इस साल गर्दिश में हैं.
'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज हुआ और देशभर में इसके खिलाफ हंगामा छिड़ गया. ओम राउत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में प्रभास राम और सैफ अली खान रावण के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में जहां राम और रावण के लुक पर सवाल खड़े हुए तो वहीं इसके वीएफएक्स की भी जमकर खिल्ली उड़ाई गई. प्रभास के साथ-साथ उनके फैंस को भी 'आदिपुरुष' से काफी उम्मीद थीं लेकिन क्या ही कहें वहीं, सितारे.
बाहुबली का नहीं काम आया स्टारडम
'बाहुबली' ने जो प्रभास को स्टारडम दिलाया वो भी आगे आ रही उनकी फिल्मों में कुछ काम नहीं कर पा रहा है. इस फिल्म ने दुनियाभर में कमाई का ऐसा रिकॉर्ड तोड़ा की कई फिल्में इसे छू तक नहीं पाती हैं. प्रभास की खुद की रिलीज हो रही फिल्में भी 'बाहुबली' के रिकॉर्ड को तोड़ने में असमर्थ हैं. तो क्या कहें, प्रभास का नूर अब कम हो रहा है या फिल्मों के सेलेक्शन में वो कमजोर पड़ रहे हैं. अब क्या ही कहें पर फैंस तो अभी भी प्रभास से वही 'बाहुबली' वाला जादू चाहते हैं.
2023 में रिलीज होने वाली फिल्में
अब ये साल तो बाय बाय कर रहा है, 2023 आने वाला है. हर नए साल से आम से लेकर खास को पूरी उम्मीदें रहती हैं कि ये साल तो बेस्ट ही जाएगा और प्रभास भी कही ना कही ये ही सोच होगी. 2023 में प्रभास की तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है. 'आदिपुरुष' के अलावा 'सलार' और 'प्रोजेक्ट के' में वो नजर आएंगे. ये तीनो ही फिल्में मोटे बजट की हैं और उम्मीद की जा रही है ये 'बाहुबली' को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. फैसला तो दर्शक ही करेंगे कि प्रभास की फिल्में उनके दिल को छू पाईं या नहीं.
यह भी पढ़ें- HIT 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर कायम है 'हिट 2' का जलवा, जानें 5 दिनों की कितनी कमाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)