Year Ender 2022: इस साल यूट्यूब पर रहा साउथ का दबदबा, Pushpa के इन गानों ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट
Most Watched 2022 Music Videos: यूट्यूब ने अपनी साल के अंत की लिस्ट जारी की है जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा' के गाने म्यूजिक वीडियो चार्ट में पूरी तरह से हावी हैं.
![Year Ender 2022: इस साल यूट्यूब पर रहा साउथ का दबदबा, Pushpa के इन गानों ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट Year Ender 2022 YouTube released list of Most Watched 2022 Music Videos, Pushpa dominates Year Ender 2022: इस साल यूट्यूब पर रहा साउथ का दबदबा, Pushpa के इन गानों ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/6926ae4a8c9d482eb958753a381d17621670333931142431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Most Watched 2022 Music Videos: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर 'पुष्पा: द राइज़' (Pushpa) ने अपने शानदार संगीत के साथ साल भर अपना दबदबा कायम रखा है. ये फिल्म पिछले साल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और चार्टबस्टर संगीत के मामले में इसने राज किया था. अब यूट्यूब ने अपनी साल 2022 के अंत की लिस्ट जारी की है जिसमें 'पुष्पा' के म्यूजिक वीडियो पूरे चार्ट पर हावी रहे हैं.
2022 में सबसे ज्यादा सुने गए पुष्पा के गाने
2023 के शुरू होने से पहले यूट्यूब ने इस साल सबसे ज्यादा चलने वाले गानों की लिस्ट जारी की है जिसमें कुछ भोजपुरी, अरेबिक, हिंदी और साउथ के गाने शामिल हैं. 'पुष्पा' फिल्म का गाना 'श्रीवल्ली', 'सामी सामी', 'ऊ अंतावा', पूजा हेगड़े के साथ विजय का गाना 'अरबी कुथु - हलमिथी हबीबो' भी इस साल फैन-फेवरेट रहा है. ये डेटा 1 जनवरी से 30 अक्टूबर तक का है.
रूस में जल्द रिलीज होगी पुष्पा
बता दें, रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन इन दिनों रूस में अपनी फिल्म 'पुष्पा: द राइज़' का प्रमोशन कर रहे हैं. ये फिल्म 1 दिसंबर को मास्को और 3 दिसंबर को सेंट पीटर्सबर्ग में रिलीज हुई थी. फिल्म का प्रीमियर रूस के 24 शहरों में आयोजित होने वाले 5वें भारतीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में होगा. 'पुष्पा' 8 दिसंबर को रूस में रिलीज होगी.
आपको बता दें, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जल्द ही 'पुष्पा: द रूल' (Pushpa The Rule) की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन सुकुमार करेंगे. निर्देशक 'पुष्पा 2' में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. फिल्म की शूटिंग भी भारत में नहीं बल्कि विदेश में की जाएगी. इसके अलावा इस फिल्म में कई और बड़े सितारे शामिल हो सकते हैं ऐसी चर्चा है.
ये भी पढ़ें:
बिपाशा बसु ने कैप्चर किया बेटी देवी का क्यूट मोमेंट, डैडी करण सिंह ग्रोवर के साथ सोती दिखीं प्रिसेंज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)