RRR: इंडिया ने इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में ‘RRR’ रही है. इस फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर ने लीड रोल प्ले किया था और इसका डायरेक्शन एसएस राजामौली ने किया था. फिल्म हाल ही में जापान में 21 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. खास बात ये है कि ' RRR ' को लेकर जापान में भी जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. यहां तक कि लोग इस फिल्म के सॉन्ग पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं.


जापानी यूट्यूबर ने 'नातू नातू' सॉन्ग पर किया डांस


बता दें कि इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मेयो नाम का एक जापानी यूट्यूबर फिल्म के 'नातू नातू' (नाचो-नाचोः सॉन्ग पर डांस करता नजर आ रहा है. इसके साथ ही यूट्यूबर ने लिखा है, "रामचरण और एसएस राजमौली के साथ इंटरव्यू के बाद, हम जापान में आरआरआर की रिलीज के लिए काफी एक्साइटेड हो गए और घर वापस जाते समय एक और वीडियो बनाया."


इस वीडियो पर नेटिज़न्स खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "वाह यह बहुत प्यारा है! कवाई देसु! मैं आपसे बहुत ईर्ष्या करता हूं मायो-सान! कि आप मेरे प्यारे एसएस राजामौली गरु, राम चरण गरु और एनटीआर जूनियर गरु से मिल सकें. मैं सचमुच आरआरआर फिल्म का दीवाना हूं. लेकिन मैं एक ही समय में आपके लिए बहुत खुश हूं. पोलैंड की ओर से आपको ढेर सारा प्यार." एक अन्य यूजर ने लिखा, "जापानी आरआरआर फैंस ने आतू नातू की धुन के साथ कई डांस फॉर्म किए."






रामचरण ने जापान की सड़को पर घूमने का वीडियो किया पोस्ट


इस बीच, रामचरण ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्हें अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी, जूनियर एनटीआर और उनके दोस्तों के साथ हाथ पकड़कर जापान की सड़कों पर चलते हुए देखे जा सकते हैं.






RRR को जापान में मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स



बता दें कि फिल्म को जापान के दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.आरआरआर, 1920 के पूर्व-स्वतंत्र युग में स्थापित एक काल्पनिक कहानी है, जो दो रियल हीरो और फेम क्रांतिकारियों - अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की लाइफ पर बेस्ड है.


ये भी पढ़ें:-जापान में Junior NTR से मिलकर इमोशनल हुए फैंस, यूजर्स बोल- 'ये है असली हीरो', देखें दिल छू लेने वाला Video