KV Anand Death: तमिल डायरेक्टर-सिनेमैटोग्राफर KV Anand का हार्ट अटैक से निधन
KV Anand Death: तमिल डायरेक्टर और सिनेमैटोग्राफर केवी आनंद का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. वो 54 साल के थे.
साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर और सिनेमैटोग्राफर केवी आनंद का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. वो 54 साल के थे.
केवी आनंद ने अपने करियर की शुरुआत फोटो जर्नलिज्म से की थी. उसके बाद उन्होंने जाने माने सिनेमैटोग्राफर पीसी श्रीराम के साथ Gopura Vasalile, Meera, Devar Magan, Amaran और Thiruda Thiruda जैसी फिल्मों में उन्हें असिस्ट किया.
श्रीराम ने ही 1994 में उनका नाम मलयालम फिल्म Thenmavin Kombath के लिए आगे बढ़ाया. बतौर सिनेमैटोग्राफर ये उनकी डेब्यू फिल्म थी और उसके लिए केवी आनंद को National Film Award भी मिला.
2005 में Kana Kandaen फिल्म से उन्होंने डायरेक्शन में कदम रखा. 2008 में उन्होंने Ayan बनाई जो कि एक्शन एंटरटेनर फिल्म है और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसमें सुर्या और तमन्ना लीड भूमिका में थे. फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए.
कई बॉलीवुड फिल्मों में भी उन्होंने बतौर सिनेमैटोग्राफर काम किया. उन्होंने हिंदी फिल्म डोली सजा के रखना, जोश, नायक-द रियल हीरो, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह और खाकी में काम किया था.
Indian Society of Cinematographers के वे फाउंडिंग मेंबर्स में से एक थे.
30 अक्टूबर 1966 को उनका जन्म चेन्नई के पार्क टाउन में हुआ था. उन्होंने चेन्नई से अपनी पढ़ाई भी पूरी और फिर काम शुरु किया.
सोशल मीडिया पर लगातार उनके फैंस और चाहने वाले अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
16 साल की उम्र में 150 किलो के हो गए थे Arjun Kapoor, जानिए एक्टर ने कैसे कम किया वजन?