Tamil Film Koozhangal: तमिल फिल्म ‘कूझांगल’ को 94वें एकेडमी पुरस्कारों के लिए भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री के लिए चयनित किया गया है. इसका निर्देशन विनोद राज पीएस ने किया है. ये फिल्म शराब पीकर पत्नी से मारपीट करने वाले एक पति की कहानी पर आधारित है, जिससे तंग आकर उसकी पत्नी घर छोड़कर चली जाती है और फिर वो व्यक्ति अपने छोटे बच्चे को लेकर उसे ढूंढकर वापस लाने के लिए निकलता है. आपतो बता दें कि कूझांगल में कई नए कलाकार हैं और इसके निर्माता विग्नेश शिवा (Vignesh Shivan) एवं नयनतारा (Nayanthara) हैं.



शिवा ने ट्विटर पर फिल्म के चयन की खबर साझा की है. उन्होंने ट्विटर पर इस खबर को साझा करते हुए लिखा, ‘शायद ये सुनने का मौका मिले और ऑस्कर पुरस्कार दिया जाए. अपने जीवन में सपने साकार होने में बस दो कदम की दूरी है.’ विनोद राज ने कहा कि वो प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं.


उन्होंने आगे लिखा, ‘ये खबर सुनने के बाद इससे ज्यादा खुशी कुछ नहीं हो सकती.’ इस साल की शुरुआत में ‘कूझांगल’ को 50वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल रोटरडम में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए टाइगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.' बता दें कि 94वें एकेडमी पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन लॉस एंजिलिस में 27 मार्च 2022 को होगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली फिल्म का चयन करने की प्रक्रिया कोलकाता के भवानीपुर में बिजोली सिनेमा में हुई.


ये भी पढ़ें: 


The Kapil Sharma Show: जानें क्यों Vicky Kaushal से खफा हैं Shahrukh Khan, Uri फिल्म से है कनेक्शन


Sidharth Malhotra-Kiara Advani से लेकर Tiger Shroff-Disha Patani तक, चोरी-छुपे इश्क फरमा रही हैं ये बॉलीवुड जोड़ियां