अभिनेता कार्तिक आर्यन अलग-अलग बॉलीवुड फिल्मों में अपना रोमांटिक साइड और कॉमेडी स्किल्स को दिखाया है. अब, दर्शकों को 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' के निर्देशक ओम राउत की तरफ से निर्देशित एक फिल्म में उनका एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. रोमांच से भरपूर एक्शन फिल्म 3डी में होगी, जिसका निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा किया जाएगा और इसे भारत और कई विदेशी लोकेशनों पर फिल्माया जाएगा.


कार्तिक ने कहा, "कुछ समय से मैं पूरी तरह से एक एक्शन फिल्म करने के लिए उत्सुक रहा हूं और भूषण सर को इसके बारे में पता था. मैंने हाल ही में 'तानाजी.' देखी और न केवल शानदार दृश्यों बल्कि नैरेटिव स्टाइल से भी काफी प्रभावति हुआ. जब 3डी का इस्तेमाल करते हुए एक्शन स्टोरीटेलिंग की बात आती है तो ओम राउत का विजन शानदार है."


अभिनेता ने कहा, "मैं उनकी अगली फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और अपनी पहली एक्शन फिल्म पर काम शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता."


निर्देशक ने कहा कि स्क्रिप्ट के शुरुआती चरणों में ही मुझे पता था कि कार्तिक किरदार में पूरी तरह से फिट होंगे और उनके साथ काम करने को लेकर मैं बहुत खुश हूं.


पुलिस को लेकर किया गया अक्षय कुमार का ये ट्वीट हो रहा है वायरल


वहीं उनकी आने वाली फिल्म लव आज कल की बात करें तो अभिनेत्री सारा अली खान के अपोजिट आने वाली फिल्म लव आज कर 14 फरवारी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के प्रमोशन में अभिनेत्री सारा अली और आर्तिक आर्यन काफी मशगूल हैं और अलग-अलग शहरों में लोगों के बीच अपनी फिल्म देखने के लिए प्रचार करते नजर आ रहे हैं.


बिग बॉस 13: शहनाज गिल पर फिदा कार्तिक आर्यन जिताना चाहते हैं उन्हें शो