डायेक्टर अली अब्बास की पहली वेब सीरीज 'तांडव' पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कई जगह इसके मेकर्स और कास्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. मामले की जांच रल रही है. इस बीच मेकर्स को हिंसात्मक धमकी मिली है. करणी सेना ने मेकर्स की जुबान काटने वाले को एक करोड़ रुपए ईनाम देने का एलान किया है.


टाइम्स नाउ के मुताबिक, करणी सेना ने ऐलान किया है कि जो भी शख्स वेब सीरीज 'ताडंव' के मेकर्स की जुबान काटकर लाएगा, उसे करोड़ रुपए ईनाम में दिया जाएगा. करणी सेना का कहना है कि मेकर्स ने उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है.


मेकर्स के खिलाफ मामला दर्ज


जबसे वेब सीरीज स्ट्रीम हुई है, तबसे इसे काफी विवादों का सामना करना पड़ रहा है. मेकर्स के खिलाफ कई जगह एफआईआर पहले ही दर्ज हो चुकी है. उनपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. वेब शो के मेकर्स और टीम पहले ही माफी मांग चुकी है. इसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी गौरव सोलंकी ने लिखी है. इसमें सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, मोम्मद जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धुलिया, गौहर खान और कुमुद मिश्रा लीड और अहम किरदार में है.


यहां देखिए मेकर्स का माफीनामा-





बता दें कि तांडव वेब सीरीज को लेकर लोगों की ओर से काफी विरोध किया जा रहा है. तांडव सीरीज पर देश में बवाल देखा जा रहा है. इस सीरीज पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने और जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगा है. तांडव वेब सीरीज के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.


ये भी पढ़ें-


Republic Day 2021 Song: ये गाने जगाते हैं देशभक्ति का जज्बा, दिखलाते हैं सेना के बलिदान और संघर्ष


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : नेहा मेहता ने कहा- शो छोड़ने के बाद अपनी काबिलियत समझ आई