43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!
तनीषा हाल ही में तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने बिछिया पहने अपने पैरों की फोटो शेयर की थी.
![43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात! Tanishaa Mukerji looking forward to finding the right person and falling in love with someone 43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/1463d975e018de24bad472c8f2d8bbda_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी 43 साल की हो चुकी हैं लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. एक इंटरव्यू में तनीषा ने शादी और प्यार पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी शादी में कोई इंटरेस्ट नहीं है. इससे ज्यादा उन्हें ये बात लुभाती है कि वह अपने लिए कोई सही व्यक्ति ढूंढ पाएं जिसके प्यार में वह पड़ सकें.
तनीषा ने कहा, प्यार में पड़ना ज्यादा बेहतरीन अनुभव होगा लेकिन मुझे ये बात ज्यादा उत्साहित करेगी कि मैं कोई ऐसा शख्स ढूंढ पाऊं जिसके साथ मैं प्यार करते-करते बोर हो जाऊं. आपको बता दें कि तनीषा हाल ही में तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने बिछिया पहने अपने पैरों की फोटो शेयर की थी. इसके बाद ये कयास लगने लगे थे कि तनीषा ने सीक्रेट मैरिज कर ली है.
तनीषा ने अपनी पर्सनल लाइफ सीक्रेट रखने पर कहा, ऐसे सवालों को इग्नोर करना ही सही है लेकिन मैं सीरियस नोट पर कहूं तो मैं इंटेंशनली ऐसा करती हूं और हां जब मैं शादी का फैसला कर लूंगी तो मैं पूरी दुनिया के सामने खुलकर इस बारे में बात करूंगी. तनीषा ने ये भी कहा कि वो ऐसा इसलिए करती हैं क्योंकि वो अपने काम पर फोकस करना चाहती हैं. तनीषा बोलीं, मैं कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं जिन्हें प्रोड्यूस भी कर पाऊं और साथ ही कुछ स्क्रिप्ट्स भी पढ़ रही हूं जिनमें एक्टिंग कर पाऊं. जहां तक एक्टिंग का सवाल है, मैं ग्रे शेड वाले किरदार निभाना चाहती हूं जिसमें कई लेयर्स हैं.
आपको बता दें कि तनीषा ने फिल्म शशशहह कोई है से बॉलीवुड डेब्यू किया था जो कि फ्लॉप रही थी. इस फिल्म के बाद वह नील एंड निकी जैसी फिल्मों में भी दिखीं लेकिन उनका करियर नहीं चल पाया. तनीषा बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुकी हैं. तनीषा काजोल की बहन और तनुजा की बेटी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)