Tanishaa Mukerji बोलीं, Kajol से तुलना में होती थी परेशानी, फिल्म मेकर्स चाहते थे कि मैं उन्हें कॉपी करूं
तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) ने साल 2013 में फिल्म श्श्श्स (Sssshhh…) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी थी.
एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) की मानें तो करियर के शुरूआती दिनों में उनसे यह उम्मीद लगाई जाती थी कि वो अपनी बहन काजोल की कॉपी करें. जी हां, इस बात का खुलासा खुद तनीषा ने किया है. एक्ट्रेस ने साल 2013 में फिल्म श्श्श्स (Sssshhh…) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी थी. आपको बता दें कि तनीषा जब बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं थीं तब उनकी बड़ी बहन काजोल इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी थीं.
काजोल ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘गुप्त : द हिडन ट्रुथ’ और ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बना चुकी थीं. तनीषा बताती हैं, ‘फिल्ममेकर्स मुझसे उम्मीद लगाते थे कि मैं अपनी बड़ी बहन काजोल की हूबहू नक़ल बन जाऊं, उनके जैसा चलूं, उनकी तरह बातें करूं लेकिन मैं उनकी तरह नहीं बल्कि उनसे बहुत अलग हूं’. तनीषा कहती हैं कि, ‘मुझे लगता है कि जब मेरी बहन इंडस्ट्री में आई होंगीं तो उनसे भी यही एक्स्पेक्ट किया जाता होगा कि वो हमारी मां तनूजा का कॉपी करें’.
तनीषा की मानें तो यंग एज में उन्हें इस प्रकार की तुलना से थोड़ी परेशानी होती थी. लेकिन अब उन लोगों के लिए बुरा लगता है जो ऐसी तुलना करते हैं. तनीषा कहती हैं दुनिया में दो लोग एक जैसे कभी नहीं हो सकते. सब अलग ही होते हैं, इसलिए किसी की किसी से तुलना करना ठीक बात नहीं है. आपको बता दें कि तनीषा जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं. एक्ट्रेस एक हॉरर फिल्म ‘रोज़ी : द सैफरन चैप्टर’ में नज़र आएंगी, यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है.
ये भी पढ़ें :
Dilip Kumar Death: Dilip Kumar की मौत के बाद ये थे Saira Banu के पहले शब्द, रो-रोकर हुआ बुरा हाल