43 साल की Tanishaa Mukerji ने बिन शादी मां बनने के लिए उठाया था ये कदम, अब कही ये बात
43 साल की तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) ने 39 साल की उम्र में अपने एग्स को फ्रीज करवा लिया था ताकि उन्हें भविष्य में मां बनने पर किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े.
![43 साल की Tanishaa Mukerji ने बिन शादी मां बनने के लिए उठाया था ये कदम, अब कही ये बात Tanishaa Mukerji who got her eggs frozen now said this thing on motherhood 43 साल की Tanishaa Mukerji ने बिन शादी मां बनने के लिए उठाया था ये कदम, अब कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/acb4a6c39134931c75fdeade1af8244d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tanishaa Mukerji: एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) अपने हालिया बयान के चलते सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस ने अपने एग्स फ्रीज करवा लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 43 साल की तनीषा ने 39 साल की उम्र में अपने एग्स को फ्रीज करवा लिया था ताकि उन्हें भविष्य में मां बनने पर किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े. अब एक्ट्रेस ने कहा है कि वो बच्चा तभी करना चाहेंगी जब उन्हें अपने लिए मिस्टर राइट मिल जाएगा.
तनीषा कहती हैं, ‘हां, मैने कुछ साल पहले अपने एग्स को फ्रीज करवाया था क्योंकि उस समय मुझे ऐसा करना ठीक लगा था. मुझे बच्चे चाहिए थे लेकिन साथ ही मुझे लगता है कि बच्चे के लिए उसके पिता का होना बेहद जरूरी है. कुछ कारण है जो भगवान ने यिन और येंग की उत्पत्ति की है. एक बच्चे के लिए आदमी और औरत दोनों को साथ आना होता है. इसके पीछे पूरी साइंस और स्पिरिचुअल एक्सप्लेनेशन मौजूद हैं. इसलिए जब भी मुझे मेरा येंग, मिस्टर राइट मिल जाएगा तो मैं खुशी-खुशी बच्चे पैदा करना चाहूंगी.’
बात यदि वर्कफ्रंट की करें तो तनीषा जल्द ही ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ में नजर आने वाली हैं. आपको बता दें कि तनीषा इससे पहले टीवी रियलिटी शो बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी के साथ ही कुछ कॉमेडी शो में भी नजर आ चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तनीषा इन दिनों कई इवेंट्स में बिजी हैं साथ ही वो एक अमेरिकन फिल्म ‘कोड नेम अब्दुल’ भी कर चुकी हैं. यह फिल्म कई फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा चुकी है. बता दें कि तनिषा को फिल्मों में वैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिली जैसी उनकी मां सुपर स्टार तनूजा और बहन काजोल को मिली थी.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)