Tanu Weds Manu फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ आर. माधवन, जिम्मी शेरगिल, स्वरा भास्कर और दीपिक डोबरियाल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को हुए रिलीज हुए 10 साल हो चुके हैं. कंगना रनौत ने इस फिल्म को याद करते हुए कहा है कि इस फिल्म ने उनके करियर की दिशा बदल दी.


एक्ट्रेस ने ये भी दावा किया कि दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी के बाद वह एकमात्र अभिनेत्री हैं जो सही मायने में कॉमेडी करती हैं.


तनु वेड्स मनु की रिलीज के 10 साल पूरे होने के मौके पर कंगना ने एक ट्वीट के जवाब में लिखा, "मैं सतही भूमिकाओं में फंस गई थी. इस फिल्म ने मेरे करियर के आयाम बदल दिए. यह मेनस्ट्रीम में मेरी एंट्री थी और वह भी कॉमेडी के साथ. क्वीन और दत्तो ने मेरे कॉमिक टाइमिंग को मजबूत किया और मैं अकेली ऐक्ट्रेस बन गई, जिसने लिजेंड्री श्रीदेवी के बाद कॉमेडी की."


 





आपको बता दें कि ये फिल्म सुपरहिट रही. ये फिल्म 2011 में रिलीज हुई. इस फिल्म की सक्सेज के बाद 2015 में  Tanu Weds Manu: Returns भी रिलीज हुई. ये फिल्म भी हिट रही. इस फिल्म में कंगना रनौत को काफी सराहना मिली.



यह भी पढ़ें


मुंबई में बेहद ही खूबसूरत और आलीशान घर में रहते हैं Bipasha Basu और करण सिंह ग्रोवर, देखिए INSIDE तस्वीरें



Rashami Desai का हुआ गजब ट्रांसफॉर्मेशन, फीचर्स-कॉम्प्लेक्शन से लेकर फीगर तक, हो गई पूरी कायापलट