तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ulta Chashma) भारतीय टेलीविजन के पसंदीदा शो में से एक है. ये शो पिछले 12 सालों से टीवी पर सफलतापूर्वक चलता आ रहा है. इस साल शो ने 12 साल पूरे कर लिए हैं. हालांकि इन 12 सालों में कई किरदार शो छोड़कर चले गए. शो के हर किरदार को लोग पसंद करते हैं. इन्हीं में से एक हैं मिस्टर अय्यर का किरदार. जिन्होंने यह किरदार निभाया है उनका असली नाम तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) है. शो में उनका नाम मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के साथ जोड़ा जाता है, जो बबीता अय्यर की भूमिका निभाती हैं.



वैसे तो उनका किरदार मशहूर है, लेकिन लोग अक्सर उनसे उनकी सलामती के बारे में नहीं बल्कि मुनमुन के बारे में पूछते हैं. तनुज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया. उन्होंने भावुक होते हुए बताया कि, कैसे लोग हमेशा उनकी रील लाइफ पत्नी बबीताजी जी बारे में पूछते हैं.






 


एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'रियल लाइफ में जब भी मैं कहीं जाता हूं तो लोग पूछते हैं कि बबीताजी कैसी हैं, कोई नहीं पूछता कि अय्यर कैसे हैं? अय्यर फेमस किरदार है लेकिन तनुज नहीं है. मैं चाहूंगा कि तनुज भी लोगों के बीच फेमस हों. मेरी पहचान एक कॉमेडी अभिनेता के रूप में हो. मैं समझता हूं कि अय्यर एक बड़ा किरदार है और इसलिए फेमस है लेकिन मेरा मानना ​​​​है कि लोगों को उस व्यक्ति को भी जानना चाहिए जो अय्यर की भूमिका निभा रहा है.’






तनुज ने आगे कहा कि वह असल जिंदगी में भी अय्यर बन गए हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरी आदतें, सोच, सब कुछ उस किरदार से प्रभावित होता है जिसे मैं शो में निभा रहा हूं. ये ऐसा हो गया है कि जब मैं घर आता हूं तो मुझे लगता है कि मैं काम पर हूं और जब मैं काम पर होता हूं तो मुझे लगता है कि मैं घर पर हूं.’