Tanuja Slapped Dharmendra: फिल्मों में काम करते हुए कई एक्टर्स दोस्त बन जाते हैं तो कुछ के बीच कुछ बातों को लेकर खटपट भी हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ था तनुजा (Tanuja) और धर्मेंद्र (Dharmendra) के बीच जब ये दोनों फिल्म चांद और सूरज की शूटिंग कर रहे थे. तनुजा थोड़ी सख्त और अनुशासित किस्म की एक्ट्रेस मानी जाती थीं जबकि धर्मेंद्र मस्तमौला किस्म के व्यक्ति थे. शूटिंग के दौरान दोनों के बीच खूब हंसी मजाक हुआ करता था.
तनुजा, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और सेट पर आए उनके बच्चों के साथ भी वक्त बिताया करते थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय धर्मेंद्र थोड़े आशिक मिजाज थे तो हर को-स्टार से फ्लर्ट किया करते थे, लेकिन इस बार उन्हें फ्लर्ट करना महंगा पड़ा. जब मस्ती मजाक के बीच धर्मेंद्र तनुजा से फ्लर्ट करने लगे तो गुस्से में तनुजा ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.
तेज आवाज में कहा- बेशर्म, मैं तुम्हारी बीवी को जानती हूं और तुम मुझसे फ्लर्ट कर रहे हो. धर्मेंद्र बेहद शर्मिंदा हुए क्योंकि उनका गलत इरादा नहीं था. धर्मेंद्र ने मनाते हुए कहा, तनु मेरी मां, मैं सॉरी बोलता हूं, प्लीज मुझे भाई बना लो. तनुजा साफ इनकार करते हुए कहा, मेरा एक भाई है और वो काफी है, और मैं उससे बहुत खुश हूं, मैं तुम्हें भाई नहीं बनाऊंगी.
लेकिन धर्मेंद्र भी जिद्दी थे. तनुजा को बहन बनाने की धर्मेंद्र ने ऐसी जिद पकड़ी की आखिरकार तनुजा को उनकी कलाई में काला धागा बांधना ही पड़ा. धर्मेंद्र और तनुजा के अलावा इनके बच्चों काजोल (Kajol), बॉबी (Bobby Deol) ने भी गुप्त फिल्म में साथ काम किया.
Mahima Chaudhry: नए वीडियो में फिर छलके महिमा चौधरी के आंसू, कैंसर के बाद बदले लुक पर कही ये बड़ी बात