बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री दो गुटों में बट चुका है. इस मामले में हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी अपनी राय दे रहा है. अब इस केस की जांच पटना पुलिस कर रही है. पटना पुलिस मुंबई आकर सुशांत के मामले में छान बीन कर रही है, जिसके बाद मुंबई पुलिस पर सहयोग ना करने का आरोप लगाया जा चुका है. इन सबके बीच एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है.


आपको बता दें कि तनुश्री ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सुशांत के मामले में अपनी राय रख रही हैं. तनुश्री ने कहा कि 'ये सब देखकर मुझे बहुत गुस्सा आता है. पुलिस दिखाने के लिए काम करती है, मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं हैं. वो ऐसे केसेज को जल्दी निपटाना चाहती है. वो आरोपी को जानते होते हैं और पहले से ही नेताओं से मिले हुए होते हैं. वो बस बयान देने के लिए बुलाते हैं वो भी इसलिए क्योंकि मामला गर्म होता है.'





इसके अलावा तनुश्री ने रिया चक्रवर्ती के बारे में बात करते हुए कहा कि-'सुशांत की मौत के बाद पुलिस रिया चक्रवर्ती को इस मामले में घसीट रही है. पुलिस लोगों को 8-9 घंटे बैठाकर उनका बयान लेती है. दुनिया को जताती है कि वो पूरी तहकीकात कर रहे हैं. पुलिस तो बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी गंदी है. वो सिर्फ लोगों को परेशान करते हैं. न्याय के लिए पुलिस की तरफ मत देखो.  मेरी फिल्म के सेट पर हुए शोषण के मामले में पांच लोग शामिल थे, जिन्हें बुलाया तक नहीं गया. पुलिस हमें ही बार बार बुलाती रही. क्या पता जो लोग सुशांत सिंह राजपूत के मौत के जिम्मेदार हैं वही पुलिस को बताते हों कि उसकी गर्लफ्रेंड को फंसाओ, ताकि उनका नाम इस केस से हट जाए.'