बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने अभिनय से जाती जाती है और हाल ही में तापसी पन्नू को फिल्म ‘थप्पड़’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई. फिल्म ‘थप्पड़’ को काफी पसंद किया गया था.


तापसी पन्नू का कहना है कि उन्होंने जीवन में जिस चीज के लिए भी प्रयास किया उस चीज में उन्हें कई उतार-चढ़ाव देखने पड़े हैं. तापसी ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी फोटो को शेयर किया है. ये फोटो तब की है, जब उनकी टीम पुणे सेवन एसेस ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) जीती थी.





फोटो के साथ तापसी ने लिखा, "जहां मैंने शुरू किया था उसे वापस जीना... 2020 बहुत परेशान करने वाला रहा. हालांकि कई कारण हैं, लेकिन बात यह है कि समय किसी का इंतजार नहीं करता है. या इसे देखने का एक बेहतर तरीका है, यह भी बीत ही जाएगा."





फोटो में तापसी स्पोटिर्ंग पिगटेल, एक नीली जैकेट और गुलाबी टी-शर्ट पहने नजर आई थीं. उन्होंने आगे लिखा, "यह पल याद है, जब मेरी टीम ने पीबीएल में अपना पहला टाई जीता था, तब लगभग हर कोई सोच रहा था हमने कर दिखाया. एक के बाद एक खेल हारना जाहिर है कि हममें से किसी ने भी इसकी कल्पना नहीं की थी.


इस जीत ने निश्चित रूप से मेरे चेहरे पर वह मुस्कान ला दी, लेकिन यह भी आश्वस्त किया कि बुरा समय तब तक नहीं टिकेगा, जब आप आशा और सकारात्मकता के साथ रहेंगे और आप एक सफल कल जरूर देखेंगे." उन्होंने आगे लिखा, "मैंने जीवन में जिस चीज को पाने का प्रयास किया, उसमें अनगिनत उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन सफलता के स्वाद चखने के बाद मुझे लगा कि सफलता का स्वाद सबसे मीठा है."





तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हर सामाजिक, राजनीतिक और मनोरंजन से जुड़े मुद्दे पर वो अपने विचार रखती हैं. तापसी पन्नू ने लॉकडाउन के बाद अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. लॉकडाउन से पहले वो फिल्म 'थप्पड़' में नजर आई थीं. इसके अलावा 'हसीन दिलरुबा' उनकी अपकमिंग फिल्म है.