नया साल 2021 को शुरू हुए दो दिन बीत चुके हैं. लेकिन इसको लेकर अभी भी बॉलीवुड में जश्न का माहौल बना हुआ है. बॉलीवुड के कई सितारे न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए इन दिनों वेकेशन पर है. बात करें बॉलीवुड के लव-कपल  तारा सुतारिया और अदार जैन की तो दोनों इन दिनों नए साल का जश्न मनाने के लिए अलीबाग में हैं. जहां उनके साथ करिश्मा कपूर भी मौजूद हैं. हाल ही में करिश्मा ने दोनों के साथ सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत फोटो भी शेयर की थी. वहीं अब आदर और तारा दोनों ने अपने फैन्स को न्यू विश करते हुए कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.


दोनों ने सोशल मीडिया पर दी न्यू ईयर की बधाई


तारा ने अपने इंस्टाग्राम पर अलीबाग में घर के आसपास हरे-भरे पार्क की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी न्यू ईयर, तो वहीं आदर ने नए साल की पहली सुबह की खूबसूरत फोटो शेयर की. जिसमें वो समुद्र के किनारे चिल करते हुए दिखाई दिए. फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि, "पुराने से बाहर निकलकर, नए # 2021 के साथ।" तारा और आदर की इन फोटोज को उनके फैन्स जमकर लाइक्स कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.




तारा 'हीरोपंती 2' में आएंगी नजर


बता दें कि तारा इससे पहले क्रिसमस पर आदर के पूरे परिवार के साथ लंच करते हुए दिखाई दी थीं.उनकी वो तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. वहीं बात करें तारा के काम की तो वो जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती 2 में नजर आने वाली है. इसके अलावा तारा मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन 2 में भी दिखेंगी. इसमें उनके साथ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और दिशा पटानी जैसे कलाकार होंगे.


ये भी पढ़ें-


Alia Bhatt ने अपनी डेब्यू फिल्म के गाने पर किया Ranbir Kapoor- Shahrukh Khan के साथ डांस, Video हुआ वायरल


Ali Fazal ने मालदीव में Richa Chaddah को आखं बंद करके किया था शादी के लिए प्रपोज, जानिए किस्सा