Tara Sutaria Bikini Shoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. नए फोटोशूट के लिए तारा (Tara Sutaria) ने बिकनी में पोज दिया जिसके बाद उनके ब्वॉयफ्रेंड आदर जैन ने उनकी जमकर तारीफ की. आदर के साथ-साछ जाह्नवी कपूर और कृष्णा श्रॉफ ने भी दिशा की खूब तारीफ की. फोटोग्राफर राहुल झंगियानी के जरिए खींची गई तस्वीरों में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने जींस के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट डायर बिकनी पहनी हुई है. इस तस्वीर में तारा की अदाएं देखने लायक थीं. 






टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी और फिटनेस विशेषज्ञ डीन पांडे ने भी तारा सुतारिया की फोटो पर फायर इमोजी भेजी. वहीं, जाह्नवी कपूर ने लिखा, 'omg'. तारा की तस्वीरों को उनके फैंस ने भी बेहद पसंद किया. एक यूजर ने उन्हें 'हॉट ऐज हेल' कहा, जबकि दूसरे ने लिखा, 'यार मार ही डालोगे क्या'? तो वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'मैम मुझे लगता है कि हमें बात करने की जरूरत है क्योंकि यह ऐसा दिखना गैरकानूनी हो सकता है.'






आपको बता दें कि तारा सुतारिया साल 2019 से आदर जैन के साथ रिश्ते में हैं. उन्होंने पिछले साल इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. वो अपना पिछला जन्मदिन मनाने के लिए साथ में मालदीव भी गए थे. बात करें तारा सुतारिया के वर्कफ्रंट की कई फिल्में उनकी पाइपलाइन में हैं, जिसमें 'तड़प' भी शामिल है, जिसके साथ सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके अलावा तारा टाइगर श्रॉफ के साथ 'हीरोपंती 2' और जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और अर्जुन कपूर के साथ 'एक विलेन रिटर्न' में भी नजर आएंगी.


यह भी पढ़ेंः


Indian Idol के इतिहास में जीतने वालों ने नहीं बल्कि हारने वालों ने किया बड़ा नाम, Neha Kakkar से लेकर Monali Thakur तक हैं शामिल


Indian Idol 12: मशहूर एक्ट्रेस Reena Roy ने Anu Malik की जिंदगी को लेकर किए बड़े खुलासे