Guess Who: भूरी आंखों से दीवाना बनाती है ये बच्ची, अब है काफी ग्लैमरस, आपने पहचाना क्या?
Bollywood Actress: अगर आप इस इस हसीना को पहचान ना पाए हो तो इस रिपोर्ट में पढ़िए इस भूरी आंखों वाली इस हसीना का नाम.
![Guess Who: भूरी आंखों से दीवाना बनाती है ये बच्ची, अब है काफी ग्लैमरस, आपने पहचाना क्या? Tara Sutaria childhood photos going viral on internet Guess Who: भूरी आंखों से दीवाना बनाती है ये बच्ची, अब है काफी ग्लैमरस, आपने पहचाना क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/489ba7eb62490fa08252b3b82b0bd31e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guess The Celebrity Name: फोटो में अपनी क्यूटनेस से दीवाना बनाती दिख रही ये बच्ची बचपन से टीवी पर दिखी है. आपने अपने फेवरेट कार्टून चैनल पर इस बच्ची को कई दफा देखा होगा. बड़े होते ही इस हसीना का बॉलीवुड डेब्यू (Bollywood Debut) भी खूब चर्चा में छाया. साथ ही इस बच्ची की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ चर्चा में रही है और जल्द ही ये बच्ची कपूर खानदान (Kapoor Family) की सदस्य भी बनने जा रही है, अगर आप इतने सारे हिंट्स के बाद भी इस हसीना को पहचान ना पाए हो तो इस रिपोर्ट में पढ़िए इस भूरी आंखों वाली इस हसीना का नाम.
फोटो में दिख रही ये बच्ची बॉलीवुड की मोस्ट सॉफिस्टिकेटेड एक्ट्रेसेस में से एक है. आपकी इस कन्फ्यूजन को मिटाते हुए बताते है इस फोटो में दिख रही ये क्यूट सी बच्ची कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतरिया (Tara Sutaria) हैं. तारा ने बचपन में डिज्नी (Disney Show) के शोज में काम किया है. उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student of the year 2) से किया था. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से पहले तारा सुतारिया (Tara Sutaria) 'द सुइट लाइफ ऑफ जैक एंड कोडी' में मैडी का किरदार निभा चुकी हैं. इस शो में तारा का मैडी किरदार काफी स्वीट था.
साथ ही इन दिनों तारा आदर जैन (Aadar jain) के साथ शादी की खबरों के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं. अगर आदर और तारा साथ शादी कर लेते हैं, तो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) रिश्ते में तारा की ननद लगेंगी. तारा सुतारिया अक्सर कपूर फैमिली फंक्शंस में आदर जैन के साथ नजर आती हैं. मतलब ऑलमोस्ट तारा जैन परिवार की बहू बन चुकी हैं, बस इस कपल के रिश्ते पर शादी की मुहर लगनी बाकी है.
आदर जैन और तारा सुतारिया की पहली मुलाकात 2018 में एक दिवाली पार्टी में हुई थी. वे अपने एक कॉमन फ्रैंड के जरिए मिले थे. जिसके बाद से ही वो ज्यादातर समय एक साथ बिताने लगे. उन्हें अक्सर एक साथ मीडिया के कैमरों में स्पॉट किया जाने लगा. तारा सुतारिया और आदर जैन दोनों खाने के शौकीन हैं और उन्हें एक साथ कई रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर जाते स्पॉट किया गया है. ये कपल एक दूसरे के साथ इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटोज शेयर कर कपल गोल सेट करते नजर आते हैं.
Katrina Kaif Photos: शादी के डेढ़ महीने बाद काम पर लौटीं कैटरीना कैफ, ऑल ब्लैक लुक में एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
Watch: सड़क किनारे अपने हुस्न बिखेरती दिखीं Urfi Javed, रिवीलिंग ड्रेस में यूं दिखाई अपनीं अदाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)