TMKOC: बाघा ने फिर बिगाड़ा जेठालाल का खेल, घर पहुंचकर करवाया ये बड़ा नुकसान
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हर वक्त मुश्किलों में घिरे रहने वाले जेठालाल इन दिनों एक बहुत बड़ी आफत का सामना कर रहे हैं. शो में दिखाया जा रहा है कि भोगीलाल से पैसे निकलवाने के लिए जेठालाल को अपनी गांव की जमीन बेचनी पड़ रही है.
![TMKOC: बाघा ने फिर बिगाड़ा जेठालाल का खेल, घर पहुंचकर करवाया ये बड़ा नुकसान Tarak Mehta ka oolta chashma bagha trouble again for Jethalal TMKOC: बाघा ने फिर बिगाड़ा जेठालाल का खेल, घर पहुंचकर करवाया ये बड़ा नुकसान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/11151719/tarak-mehta.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सब टीवी का सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का सबसे पसंदीदा सीरियल है. इसमें दर्शकों के मनोरंजन के लिए हर रोज नए-नए ट्विस्ट दिखाए जाते हैं. इन दिनों शो में जेठालाल के पैसेठगने वाले भोगीलाल को सबक सिखाने की कोशिश की जा रही है. और कई परेशानियों का सामने करने के बाद गोकुलधाम वासी ऐसा करने में सफल भी होने वाले होते हैं कि तभी बाघा जेठालाल के घर आकर उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर देता है.
जेठालाल ने बनाया भोगीलाल को सबक सिखाने का प्लॉन
बता दें कि भोगीलाल से अपने पैसे लेने के लिए जेठालाल सोसाइटी के सभी लोगों के साथ मिलकर एक प्लॉन बनाते हैं और भोगी लाल को अपने घर बुलाता है. वहीं भोगी लाल इस बात से बिल्कुल अनजान होते है कि वो जेठालाल के घर जा रहे हैं. और वहां पहुंचकर भी उन्हें नहीं पता लगता कि वो जेठालाल के घर में बैठे हैं. और वो जेठालाल के बापूजी से ही जमीन खरीद रहे हैं.
बाघा ने किया जेठालाल का खेल खराब
वहीं जब जेठालाल और सोसाइटी वालों का प्लॉन पूरा होने ही वाला होता है तभी जेठालाल के घर बिना बताए बाघा आ जाता है. बाघा को वहां देखकर भोगीलाल हैरान हो जाता है और उससे पूछता है कि क्या ये जेठालाल का घर है. और तभी बाघा बोलता है कि हां ये उनके सेठजी जेठालाल का ही घर है. ऐसे में घर में छुपे सभी लोग सोच में पड़ जाते हैं कि कहीं उनकी प्लॉनिंग खराब ना हो जाए और भोगीलाल वहां से भाग ना जाए. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भोगीलाल बाघा को वहां देखने के बाद जमीन के पैसे जेठा के बापूजी को देता है या नहीं.......
ये भी पढे़ं-
Fat To Fit हुए आमिर खान के बेटे जुनैद खान, दिखा गजब का ट्रांसफोर्मेशन, तस्वीरें और वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)