टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 12 सालों से दर्शकों को खूब मनोरंजन कर रहा है. इस शो से जुड़े सभी किरदारों ने फैंस के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ी हैं. वहीं, शो में 'जेठालाल' और 'बबीता जी' की प्यारी नोक-झोंक भी फैंस को खूब हंसाती है.


India's Best dancer के मंच पर मचा धमाल, मलाइका अरोड़ा ने की जेठालाल के साथ जमकर मस्ती


अक्सर शो में देखा जाता है कि 'जेठालाल', 'बबीता जी' को इम्प्रेस करने के लिए किसी भी हद से गुज़रने के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन इस बार तो उनकी दीवानगी मलाइका अरोड़ा तक जा पहुंची.



दरअसल, शो की पूरी टीम प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ डांस रियलटी शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर के मंच पर पहुंची थी. यहां शो की टीम के साथ डांस शो की जज मलाइका ने ऐसा समां बांधा कि देखने वाले देखते ही रह गए.


शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं जिनमें मलाइका जेठालाल और बापूजी के साथ डांस करती दिख रही हैं. वैसे, शो की खास बात ये रही कि यहां जेठालाल को लंबे समय से शो से गायब दयाबेन के दर्शन हो गए.



हम दिशा वाकानी की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि इंडियाज बेस्ट डांसर की ही एक कंटेस्टेंट रुतुजा जुनारकर ने जेठालाल को दयाबेन के अंदाज़ में ऐसा डांस करके दिखाया कि मज़ाक-मज़ाक में असित मोदी ने उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ज्वाइन करने का ऑफर दे डाला.शो पर पहुंची बबिता जी भी जेठालाल के साथ थिरकती नज़र आईं.



आपको बता दें कि हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कास्ट में काफी बदलाव आया है. इस शो में पिछले 12 सालों से 'अंजली मेहता' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता और 'रोशन सिंह सोढ़ी' का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं. जहां गुरुचरण की जगह बलविंदर सिंह नए 'रोशन सिंह सोढ़ी' की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं सुनैना फौजदार 'अंजली भाभी' के किरदार में दिख रही हैं.