Jethalal Aka Dilip Joshi Daughter Wedding: टेलीविजन शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma)' के सबसे मजेदार किरदारों में से एक जेठालाल (Jethalal) यानि के दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने अपनी बेटी नियति जोशी (Niyati Joshi) का कन्यादान कर दिया है. दिलीप जोशी की बेटी की शादी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो (Inside Photos And Videos) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस शादी में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) की टीम ने पहुंच कर खूब मस्ती की. इस खास मौके पर शो के सभी कलाकारों ने शादी में एक साथ खूब मजे किए और शादी की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर किए हैं. 


'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्देशक मालव राजदा, पत्नी प्रिया आहूजा, एक्ट्रेस सुनयना फोजदार, पलक सिंधवानी, कुश शाह, समय शाह और कई अन्य लोगों ने दिलीप जोशी की बेटी नियति की शादी में शिरकत की. मालव ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "अब बीती रात @maakasamdilipjoshi की बेटी की नियति की शादी... एक बार फिर से प्यारे जोड़े को बधाई और उन्हें बहुत खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं... मुझे लगता है कि, @palaksindhwani और @priyaahujarajda ने दूल्हा-दुल्हन की तुलना में अधिक तस्वीरें क्लिक कीं."




दिलीप जोशी का अपने परिवार सहित बेटी और दामाद को बधाई देने के लिए मंच पर मेहमानों का स्वागत करते हुए एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो रिसेप्शन का बताया जा र​हा है.




आपको बता दें कि 10 दिसंबर 2021 को दिलीप जोशी की बेटी की संगीत सेरेमनी रखी गई थी. संगीत समारोह से दिलीप के डांस परफॉरमेंस का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में अभिनेता फेमस सिंगर व डांडिया किंग नैतिक नागदा के साथ उनकी धुन पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिलीप नीले रंग का कुर्ता पहने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी बेटी के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए अपने लुक को बिल्कुल सिंपल रखा था.


ये भी पढ़ें:


Virat Kohli-Anushka Sharma ने देर रात बेटी के साथ मनाई चौथी वेडिंग एनिवर्सरी, मम्मी अनुष्का के गाल खींचते Vamika की अब तक की सबसे क्यूट Photo आई सामने



Inside Photos: शादी के कुछ ही दिनों बाद इस एक्ट्रेस को करानी पड़ी गृह शांति की पूजा, मेहंदी लगे हाथों के पूजा करते तस्वीरें वायरल