कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’(Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की रिलीज को अगले महीने  13 साल पूरे हो जाएंगे. यह सीरियल 28 जुलाई 2008 को ऑन एयर हुआ था और तब से निरंतर लोगों का मनोरंजन कर रहा है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ के सबसे मजेदार किरदार जेठालाल से जुड़ा एक किस्सा सुनाएंगे. आपको बता दें कि इस टीवी सीरियल में जेठालाल का किरदार एक्टर दिलीप जोशी ने निभाया है. दिलीप के लिए यह सीरियल ना सिर्फ गेम चेंजर साबित हुआ बल्कि इसके चलते उन्हें घर-घर में पहचान भी मिली है. 



Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से जुड़ा सबसे बड़ा विवाद, जानिए किस मुसीबत में फंस गए थे ‘जेठालाल’ बने Dilip Joshi


यह किस्सा असल में एक विवाद है जो दिलीप जोशी द्वारा बोले गए एक डायलॉग के बाद उठा था. इस डायलॉग और विवाद के बारे में दिलीप ने कुछ समय पहले एक पॉडकास्ट के दौरान बात की थी और पूरे मामले के बारे में समझाया था. जेठालाल बने दिलीप ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक डायलॉग ‘ऐ पागल औरत’ बोला था. इस डायलॉग को बोला कॉमिक अंदाज़ में गया था लेकिन इससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. 


दिलीप जोशी के अनुसार कई महिला संगठनों ने इस डायलॉग पर अपनी आपत्ति जताई थी, यहां तक कि इसे लेकर कुछ प्रदर्शन भी हुए थे. बहरहाल, दिलीप और शो के मेकर्स ने वक्त रहते इस डायलॉग के लिए दर्शकों से माफ़ी भी मांग ली थी, आपको बता दें कि यह डायलॉग स्क्रिप्ट में नहीं था बल्कि इसे खुद दिलीप जोशी ने इम्प्रोवाइज़ करके (अपनी तरफ से बोलना) बोला था. 




हालांकि, समय रहते माफ़ी मांगने के बाद यह विवाद धीरे-धीरे अपने आप शांत हो गया था. आपको बता दें कि दिलीप आज के बेहद पॉपुलर टीवी स्टार हैं लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. कहते हैं कि संघर्ष के दिनों में दिलीप जोशी महज 50 रुपए प्रति रोल के हिसाब से बैकस्टेज आर्टिस्ट काम करते थे.