तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah) की बबिता जी(BabitaJi) यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta)टेलीविजन की दुनिया की सबसे बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अभिनेत्रियों में से एक हैं.शो से उन्हें इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है कि लोग उन्हें असली नाम से नहीं बल्कि उन्हें उनके किरदार बबिता जी के नाम से ही जानते हैं. ऑफ स्क्रीन और ऑन स्क्रीन मुनमुन अपने ग्लैमरस अवतार के चलते चर्चा में रहती हैं. हाल ही में मुनमुन का एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इन्स्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में मुनमुन एक इंग्लिश गाने पर डांस मूव्स दिखाती नज़र आ रही हैं. मुनमुन डांस करते हुए फ्लाइंग किस भी देती नज़र आ रही हैं. फ्लोरल ड्रेस और फिर काफ्तान में मुनमुन का ग्लैमरस लुक सामने आ रहा है. इससे पहले मुनमुन ने प्रॉपर पटोला गाने पर अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह वेस्टर्न वियर में काफी ब्यूटीफुल नज़र आ रही थीं.
मुनमुन की लाइफ पर नजर डालें तो 28 सितंबर 1987 को दुर्गापुर, वेस्ट बंगाल में जन्मीं मुनमुन 33 साल की हैं. उनके पास इंग्लिश में मास्टर्स की डिग्री है. मुनमुन ने 2004 में जी टीवी के सीरियल हम सब बाराती से डेब्यू किया था. मुनमुन कमल हासन की फिल्म मुंबई एक्सप्रेस और फिल्म हॉलिडे में नज़र आ चुकी हैं.