Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को अभी तक नहीं मिला दयाबेन का किरदार, अब तक इन किरदारों को किया रिप्लेस
शो में अब तक कई चेहरों को रिप्लेस किया गया है और एक किरदार ऐसा है जिसका रिप्लेसमेंट मेकर्स को अभी तक नहीं मिला है. वो किरदार है दयाबेन. दयाबेन का किरदान निभाने वाली दिशा वकानी शो से 3 साल से हैं गायब.

कई सालों ने सबका एंटरटेन करने वाला शो Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सभी दर्शकों के दिलों में राज कर रहा है. इस शो में शुरुआत से लेकर अब कर कई किरदार को रिप्लेस किया गया और कुछ सितारें ऐसे भी है जो इस शो को छोड़ कर चले गए. शो में कुछ कैरेक्टर जैसे भिड़े, हाथी, गढ़ा, अय्यर, मेहता, सोढ़ी परमानेंट हैं. वही शो में हर एपिसोड में कहानी इन्हीं किरदारों के इर्द-गिर्द घुमती नज़र आती है.
सबका फेवरेट टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लगता है सबकी नज़र लग गई है. एक के बाद एक सभी स्टार इस शो को छोड़ते नज़र आ रहे है. वहीं हाल ही में अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने शो को अलविदा कह दिया है. 12 साल तक शो में अंजलि के रोल में दिखने वाली नेहा के यूं अचानक चले जाने से फैंस काफी निराश हुए. सूत्रों के अनुसार नेहा और प्रोडेक्शन के बीच कुछ अनबन हुई थी, जिसके बाद नेहा ने शो छोड़ दिया.
खबरों के अनुसार नेहा को प्रोडक्शन से कुछ समस्या थी. उन्होंने फरवरी में कुछ मुद्दे उठाये थे, जिनपर गौर नहीं किया किया. इस वजह से नेहा मेहता ने शो छोड़ने का फैसला लिया है. हालांकि नेहा मेहता से मुद्दे पर बात करने की कोशिश भी की गई थी. इसके बाद सुनैना फौजदार को शो में लिया गया है.
शो में एक किरदार ऐसा है जिसका रिप्लेसमेंट मेकर्स को अभी तक नहीं मिला है. वो किरदार है दयाबेन. दिशा वकानी इस किरदार को निभा रही थीं. दिशा वकानी शो से 3 साल से गायब हैं. बीच में बस एक एपिसोड के लिए दिशा ने एंट्री ली थी. उनकी एंट्री पर खूब हाइप क्रिएट हुआ था. दिशा ने अभी तक शो छोड़ नहीं है. मालूम हो कि दिशा वकानी सितंबर 2017 से शो में नहीं दिखी हैं. वो तब मैटरनिटी लीव पर गई थीं और इसके बाद उन्होंने शो में वापसी नहीं की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

