तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chasmah) की बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) विवादों में फंस गई हैं. दरअसल,  हाल ही में एक यूट्यूब वीडियो में मुनमुन ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर दिया जिससे बवाल हो गया. इस विवाद के बढ़ने के बाद मुनमुन ने वो यूट्यूब वीडियो डिलीट कर दिया है और उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर माफी भी मांगी है. 


 






मुनमुन ने अपने माफीनामे में लिखा, 'यह पोस्ट उस वीडियो के संबंध में है जो मैंने पिछले दिनों पोस्ट किया था. उस वीडियो में मैंने एक शब्द का इस्तेमाल किया था जिसे गलत समझ लिया गया.मैंने वो शब्द किसी की बेइज्जती करने या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं किया था. भाषा की अज्ञानता की वजह से मुझसे उस शब्द का अर्थ समझने में गलती हो गई. जब मुझे उस शब्द का मतलब पता चला तो मैंने उस वीडियो को ही हटा दिया. मैं किसी भी जाति या जेंडर के व्यक्ति का बेहद सम्मान करती हूं और समाज और देश में उसके योगदान को भी बराबरी से सम्मान देती हूं. इस शब्द के अज्ञानता में इस्तेमाल से मैंने अगर की भी भावना को ठेस पहुंचाई है तो मैं उनसे माफी मांगती हूं.'   




आपको बता दें कि मुनमुन ने छोटे परदे पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी.इसके अलावा उन्होंने बड़े पर्दे का सफर भी तय किया. वह कमल हासन की फिल्म 'मुंबई एक्सप्रेस' और अक्षय कुमार की फिल्म 'हॉलिडे' में भी नजर आ चुकी हैं.