कोरोना महामारी के चलते पिछले साल पूरे देश में लॉकडाउन लग गया था. जिसकी वजह से सभी फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग रोक दी गई थी. इसी वजह से तारक मेहता की शूटिंग भी बंद हो गई थी. और शो में दिखाया गया था कि नट्टू काका अफने गांव चले गए है. हालांकि शो फिर से शुरू हो चुका है, लेकिन नट्टू काका शो में नजर नहीं आ रहे. बता दें कि इसी साल अप्रैल महीने में उनको अपनी बीमारी की जानकारी मिली थी. फिलहाल उनका इलाज जारी है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, कई बार कीमोथेरेपी से गुजरने के बाद अब मैं पहले से ठीक फील कर रहा हूं.
बेटे ने दी जानकारी
एक इंटरव्यू में घनश्याम के बेटे विकास ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, तीन महीने पहले मेरे पिता के गले में कुछ स्पॉटस दिखे थे, जिसके बाद हमने तुरंत उनका इलाज करवाना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि, अप्रैल पापा के गले की पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी स्कैनिंग कराई गई थी, जिसके बाद हमें पता चला कि उन्हें कैंसर है. हालांकि उन्हें तबतक उसकी वदह से कोई परेशानी नहीं हुई थी. बता दें कि बीते साल घनश्याम नायक के गले का एक ऑपरेशन भी हुआ था, जिसमें उनके गले से 8 गांठें निकाली गई थीं. इसी वजह से उन्होंने शो से ब्रेक लिया था.
जल्द शो में वापसी करेंगे घनश्याम
वहीं इससे पहले घनश्याम ने एक इंटरव्यू में अपनी हेल्थ का अपडेट देते हुए कहा था कि, पिछले कई दिनों से मैं कैंसर की बीमारी से जूझ रहा हूं. फिलहाल मेरा इलाज किया जा रहा है. और मैं पहले से कुछ ठीक भी हूं. इसी के साथ मैं ये उम्मीद करता हूं कि ये सब जल्दी ही ठीक हो जाएगा. मैं काम पर वापस लौटना चाहता हूं.
जारी है कैंसर का इलाज
वहीं उन्होंने ये भी बताया था कि, मेरी कीमोथेरेपी महीने में एक बार होती है. और डॉक्टर्स का कहना है कि मैं ठीक हूं और काम लौट सकता हूं. और ये सुनकर मैं पॉजिटिविटी फीलिंग के साथ पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं जल्द ही इस बीमारी को हरा दूंगा. ये कोई बड़ी बात नहीं है.
ये भी पढ़ें-