Taylor Swift के कॉन्सर्ट से पहले फैन की अचानक हुई मौत, सामने आई ये बड़ी वजह
Taylor Swift: टेलर स्विफ्ट का कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले उनके एक फैन की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने इंस्टाग्राम पर दी है. वहीं अब मौत की असली वजह सामने आई है.
![Taylor Swift के कॉन्सर्ट से पहले फैन की अचानक हुई मौत, सामने आई ये बड़ी वजह Taylor Swift postpones her concert because of female fan death due to extreme heat Taylor Swift के कॉन्सर्ट से पहले फैन की अचानक हुई मौत, सामने आई ये बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/20/65f361628f22622a694213597bb9c9451700479054517851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taylor Swift: टेलर स्विफ्ट ने अपने फैंस के साथ एक ऐसी खबर शेयर की है, जिसे सुनकर सभी हैरान परेशान हैं. बीती रीत एक्ट्रेस ने बताया कि उनके कॉन्सर्ट से पहले एक फैन की मौत हो गई.इस बात की जानकारी सिंगर ने इंस्टाग्राम के जरिए दी है.
टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट से पहले फैन की अचानक हुई मौत
उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि मैं ये लिख रही हूं. मैं अपने टूटे हुए दिल के साथ ये बताना चाहती हूं कि आज कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले मेरे एक फैन की मौत हो गई. मैं आपको बता नहीं सकती कि इस वक्त मैं कितनी दुखी हूं.'
View this post on Instagram
सिंगर ने ऐसा किया अपना दुख व्यक्त
वह आगे लिखती हैं कि 'मुझे बस इतनी जानकारी मिली है कि वह काफी सुंदर और कम उम्र की लड़की थी. मैं उनके परिवार और दोस्तों को संवेदना व्यक्त करती हूं. जब हमने इस टूर की शुरुआत की थी, तो इस सबसे आखिरी चीज होगी जिसके बारे में हमने कभी सोचा भी होगा.'
इस वजह से हुई मौत
बता दें कि फैन का नाम एना क्लारा बेनेविड्स था, जो महज 23 साल की थी. वहीं अब उनके मौत की असली वजह सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि स्टेडियम के अंदर भीड़ की वजह से 100 डिग्री तक टेंपरेचर हो गया था. ऐसे में उनकी फैन बेहोश हो गईं और बाद में उन्हें मरा हुआ घोषित कर दिया गया. बता दे इस वजह फैन की मौत हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)