प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) जिन्हें विंक गर्ल के नाम से भी जाना जाता है एक समय इंटरनेट सेंसेशन रह चुकी हैं. साल 2019 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘ओरु अदार लव’ में प्रिया द्वारा किया गया विंक एक्ट काफी फेमस हुआ था. आपको बात दें कि प्रिया के उस विंक एक्ट पर काफी मीम्स और फनी वीडियो भी बने थे जो आज तक चर्चित हैं. इस बीच खबर ये है कि प्रिया प्रकाश वारियर की एक तेलुगु फिल्म ‘इशक : नॉट अ लव स्टोरी’ (Ishq: Not A Love Story) जो कि 30 जुलाई को रिलीज हुई है.
इस फिल्म में प्रिया के साथ तेजा सज्जा (Teja Sajja) नज़र आ रहे हैं.फिल्म की रिलीज के साथ ही लीड एक्टर तेजा सज्जा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. तेजा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी प्रिया प्रकाश वारियर के साथ पहली मुलाकात कैसी रही थी. एक्टर के अनुसार, उन्हें और प्रिया को पहले ही सीन में किस करने के लिए कहा गया था. तेजा बताते हैं, ‘शूट के पहले दिन, हम कॉम्बिनेशन पार्ट की शूटिंग कर रहे थे उन्होंने मुझे प्रिया से मिलवाया हम लोगों ने हाय हेलो किया जिसके बाद फिल्ममेकर्स ने हमें किस करने के लिए कहा’.
प्रिया भी इस मामले पर बताती हैं कि, ‘किसिंग सीन से पहले हमारा एक ब्रीफ इंट्रो सेशन हुआ था, तेजा पहले से ही फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जबकि मैने बाद में फिल्म को ज्वाइन किया था. शूटिंग के पहले दिन हमारे बीच फॉर्मल हाय -बाय जितनी ही बात हुई थी. हालांकि, अगले दिन शूट पर आते ही मुझे पता चला कि हमारे बीच सबसे इंटेंस रोमांटिक सीन शूट होना है’. आपको बता दें कि ‘इशक : नॉट अ लव स्टोरी’ को फिल्ममेकर एसएस राजू ने डायरेक्ट किया है. बताया जा रहा है कि फिल्म में प्रिया प्रकाश और तेजा की केमिस्ट्री देखने लायक है.
ये भी पढ़ें:
पुलिस रेड के दौरान रो पड़ी थीं Shilpa Shetty, Raj Kundra से भी हुई थी बहस!