Tejasswi Prakash Will Enter In Kangana Ranaut Lock Upp: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रिएलिटी शो लॉकअप (Lock Upp) धीरे-धीरे अब अपने अंजाम पर पहुंच रहा है. इस शो में फिनाले के करीब आते-आते खूब धमाके भी देखने को मिल रहे हैं. पूनम पांडे (Poonam Pandey) का बीते दिनों इस शो से पत्ता कटा है और अब हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर किस कंटेस्टेंट को कंगना रनौत (Kangana Rnaut's Show Winner) विजेता की ट्रॉफी थमाने वाली हैं.


इस बीच सोशल मीडिया पर लॉकअप (Lock Upp New Promo) का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. टीवी की नागिन यानी तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इस प्रोमो में नजर आ रही हैं. दरअसल प्रोमो के जरिए ये खुलासा कर दिया गया है कि लॉकअप की वार्डन कोई और नहीं बल्कि तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ही होंगी.


लॉकअप में आने वाला है नया ट्विस्ट


अब इस प्रोमो (Lock Upp Promo) को देखने के बाद से फैंस शो में आने वाले नए ट्विस्ट को देखने के लिए काफी बेताब हैं. प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि तेजस्वी प्रकाश बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में लॉकअप में एंट्री कर रही हैं. उसके बाद वो शो में मौजूदा कंटेस्टेंट का एक-एक करके नाम लेती हैं, आखिर में तेजस्वी ये भी कहती हुई सुनाई देती हैं कि अब आखिर किस पर होने वाला है जहरीला वार? अब इस प्रोमो के जरिए ये तो साफ हो गया है कि तेजस्वी प्रकाश की एंट्री के साथ ही शो में किसी ना किसी का एलिमिनेश जरूर होने वाला है.






ये भी पढ़ें:- Natasha Dalal Insecureness: आलिया से बढ़ती वरुण धवन की नजदीकियों को देख परेशान हो गई थीं नताशा, पति पर नजर रखने के लिए किया था ये काम


शहनाज गिल और रुबिना दिलैक में थी कंफ्यूजन


लॉकअप के सेट के बाहर का बीते दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक्ट्रेस की एक झलक देखने को मिली थी. वीडियो को देखने के बाद से हर किसी ने ये अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि शो में या तो शहनाज गिल या फिर रुबीना दिलैक की एंट्री होने वाली है. हालांकि अब जब शो का नया प्रोमो रिलीज हो चुका है तो ये पता चल गया है कि शो की नई वार्डन कोई और नहीं बल्कि तेजस्वी प्रकाश ही हैं.


ये भी पढ़ें:- Palak Tiwari Trolling: दुबलेपन पर ट्रोल करने वालों को श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने दिया करारा जवाब, कही ये बात