बिग बॉस 15 विनर और 'नागिन' फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने खुलासा किया है अंडर वेट होने की वजह से उन्होंने बॉडी शेमिंग का सामना किया है. एक्ट्रेस का कहना है कि केवल ओवर वेट लोगों की ही बॉडी शेमिंग नहीं की जाती, बल्कि अंडरवेट लोगों को भी बॉडी शेमिंग से गुज़रना पड़ता है और तेजस्वी इस चीज़ से गुज़र चुकी हैं.ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी ने बताया, 'यह बॉडी शेमिंग केवल ज्यादा वजन वाले लोगों के साथ ही नहीं होती है, बल्कि ये पतले लोगों के साथ भी होती है. मुझे भी नेगेटिव  कमेंट्स झेलने पड़े क्योंकि मेरा वजन कम था. जीवन में जब आप अभिनेता बन जाते हैं और आपके पास पैसा होता है, तो आप अपने शरीर पर काम करने के लिए ललचाते हैं, कई बार आपको सुझाव मिलते हैं कि आप अपने शरीर के साथ ये करें और ये ना करें.'


'परफेक्ट दिखने के लिए बाहरी सर्जरी या सुधार करें. सच कहूं तो मुझे लगता है कि यह एक आसान तरीका है. आप सिर्फ पैसा खर्च करते हैं और खामियों  को छुपा लेते हैं आपके चेहरे, शरीर या कहीं भी हो सकते हैं और फिर इसे मैंटेन करें. ऐसा नहीं है कि मैं किसी को जज कर रही हूं जो इसे करता है, लेकिन मुझे लगता है कि ये एक आसान तरीका है. मैं हमेशा एक ऐसी महिला रही हूं जिसे अपने शरीर पर बहुत गर्व रहा है,  या जैसा भी मेरा शरीर भगवान ने बनाया है. वो मुझे ऐसा ही बनना चाहता था. अगर लोग इसे पसंद नहीं करते हैं तो मैं इसमें मदद नहीं कर सकती, ये मेरे हाथ में नहीं है कि मैं जाकर इन चीजों को ठीक करूं.

'महिलाओं के लिए खुद से प्यार करना बहुत जरूरी है. अगर आप खुद से और अपने शरीर से प्यार नहीं करते हैं और आप खुद से चीजें करते रहते हैं, तो आप किसी और से प्यार की उम्मीद कैसे कर सकते हैं. इसलिए मैं खुद से बेहद प्यार करती हूं. मैं  जैसी हूं मुझे ख़ुद पर पूरा भरोसा है. अगर कोई मुझे बेइज्जत करने की कोशिश करता है, तो इसका मेरे शरीर पर कोई असर नहीं पड़ने वाला.क्योंकि मैं जानती हूं कि मैं कौन हूं और क्या हूं. ये मुझे प्रभावित नहीं करता है और मुझे नहीं लगता कि यह कभी भी होगा.