Tejasswi Prakash Fees : बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इन  दिनों अपने हाल ही में रिलीज़ हुए सीरियल 'नागिन 6' (Naagin 6) को  लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं. तेजस्वी पहली बार 'नागिन' का हिस्सा बनी हैं. इस सीरियल में तेजस्वी के अलावा टीवी एक्टर और बिग बॉस 15 एक्स कंटेस्टेंट सिम्बा नागपाल, टीवी एक्ट्रेस अदा ख़ान, महक चहल, उर्वशी ढोलकिया और सुधा चंद्रण भी नज़र आएंगी. खबरों की मानें तो तेजस्वी इस सीरियल में दूसरी सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली एक्ट्रेस हैं. 


बॉलीवुड लाइफ ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें नागिन 6 में नज़र आने वाले स्टार्स की फीस बताई गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक सुधा चंद्रण शो में हर एपिसोड के 3 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं तो वहीं तेजस्वी प्रकाश हर एपिसोड के 2 लाख रुपए ले रही हैं. इसके अलावा सिम्बा नागपाल 1 लाख रुपए, महक चहल 1 लाख रुपए, अदा ख़ान 70 हज़ार, उर्वशी ढोलकिया 50 हज़ार, आम्रपाली गुप्ता 75 हज़ार और रवि छाबड़ा 45 हज़ार रुपए हर एपिसोड की फीस ले रहे हैं.






आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश के बिग बॉस 15 जीतने के बाद काफी सवाल उठे थे. लोगों को आरोप था कि एक्ट्रेस कलर्स के ही सीरियल 'नागिन 6' में लीड रोल में नज़र आने वाली हैं इसलिए उन्हें विनर बनाया गया, हालांकि एक्ट्रेस ने ऐसी किसी भी बात के होन से इनकार किया है. 


बात करें पर्सनल लाइफ की तो तेजस्वी इन दिनों करण कुंद्रा के प्यार में डूबी हुई हैं. करण और तेजस्वी की मुलाकात बिग बॉस 15 में ही हुई है. यहीं दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार. बिग बॉस 15 खत्म होने के बाद से ही ये कपल सोशल मीडिया पर जबरदस्त छाया रहता है. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. आज वैलेंटाइन्स डे के मौके पर करण ने तेजस्वी को एक खास वीडियो शेयर करते हुए वैलेंटाइन्स डे विश भी किया है.
Post Ka Postmortem: जब Janhvi Kapoor ने मुंह में थर्मामीटर लगाए शेयर की थी ऐसी तस्वीर, यूजर्स बोले- क्या आप भी नहीं नहाती 15 दिन...