Tejasswi-Karan Love Story : फेक है करण के लिए Tejasswi Prakash का प्यार, ये है एक्ट्रेस का असली ब्वॉयफ्रेंड
Tejasswi Prakash -Karan Kundrra Love Story : बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundra) की लव स्टोरी काफी फेमस है.
Tejasswi-Karan Love Story : बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundra) की लव स्टोरी काफी फेमस है. हर लवली कपल की तरह इस कपल के बीच भी बीच-बीच में थोड़ी दूरियां आती हैं, लेकिन फिर सब सुलझ जाता है और दोनों एक हो जाते हैं. कुछ लोगों को लगता है कि करण और तेजस्वी की लव स्टोरी फेक है और बाहर आकर दोनों का ब्रेकअप हो जाएगा. लेकिन दोनों का कहना है कि वो एक दूसरे सच में प्यार करते हैं और ये रिश्ता पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं.
करण ने तो यहां तक कहा है कि वो बाहर आकर तेजस्वी से शादी करने का प्लान कर रहे हैं. लेकिन शायद बाहर आकर करण को झटका लगने वाला है, क्योंकि तेजस्वी से जुड़ी एक ऐसी न्यूज़ सामने आ रही है जो काफी चौंकाने वाली है.खबर है कि तेजस्वी प्रकाश, करण के साथ सच में फेक लव स्टोरी चला रही हैं, बाहर पहले से ही उनका ब्वॉयफ्रेंड है. एक मीडिया हाउस ने तेजस्वी के असल ब्वॉयफ्रेंड का खुलासा किया है. कहा जा रहा है कि करण नहीं ये शख्स एक्ट्रेस के असली ब्वॉयफ्रेंड हैं.
View this post on Instagram
वेबसाइट के मुताबिक तेजस्वी विनीत खेदकर नाम के शख्स को डेट कर रही हैं जिनका निक नेम कृष है. कृष ने कुछ वक्त पहले ही तेजस्वी की सारी फोटो अपने इंस्टाग्राम से डिलीट की हैं. खबर के मुताबिक दोनों एक दूसरे को करीब एक साल से डेट कर रहे हैं. कृष एक अभिनेता हैं. वहीं जब कृष से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड वाली बात से साफ इनकार कर दिया. कृष ने कहा कि वो और तेजस्वी सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
ये भी पढ़ें : जब शादी की तैयारी करने के लिए Karisma Kapoor ने ठुकरा दिया था Ajay Devgn के साथ इस फिल्म का ऑफ़र
View this post on Instagram