(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
करण कुंद्रा की मां संग ऐसी है तेजस्वी प्रकाश की बॉन्डिंग, बोलीं- सासू मां कहना अभी जल्दी होगा..
बिग बॉस 15 फेम करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. जहां दोनों के फैंस इनकी शादी के इंतजार में हैं, वहीं एक्ट्रेस ने करण की मां को लेकर कहा कि सासू मां कहना अभी जल्दी होगा.
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी को बिग बॉस 15 के दौरान लोगों ने काफी पसंद किया था. शो खत्म होने के बाद से दोनों का प्यार परवान ही चढ़ता जा रहा है. अब तक मीडिया के गलियारों में केवल इनकी बॉन्डिंग के बात होती थी, लेकिन अब इनके फैंस यह जानने के लिए भी उत्सुक हैं कि दोनों एक दूसरे के पैरेंट्स के साथ कैसे रहते हैं.
दरअसल, बीते दिनों करण कुंद्रा आधी रात में अपने माता को लेकर तेजस्वी प्रकाश के घर पहुंचे थे. इस दौरान की कई तस्वीरें इंटरनेट पर फैली हुई हैं. तस्वीरों में कपल के माथे पर लगा तिलक देखकर इनकी शादी तय होने को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया. इस बीच तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा की मां के साथ अपनी बॉन्डिंग पर खुलकर बातें कीं.
View this post on Instagram
जाहिर है इस कपल के परिवारवालों को भी एक दूसरे से तालमेल बैठाते देख फैंस को इनकी शादी की जल्दी पड़ी है. हालांकि, तेजस्वी और करण का अभी शादी करने का कोई प्लान नहीं है. इसके अलावा उन्होंने करण की मां के साथ अपनी ट्यूनिंग को लेकर कई सारी बात की. तेजस्वी ने साझा किया कि उन्हें करण कुंद्रा की मां के साथ समय बिताना पसंद है. उन्होंने कहा कि 'सासुमा कहना अभी बहुत जल्दी होगा, लेकिन मैं उनसे प्यार करती हूं और वह मुझसे प्यार करती है. जब भी हम मिलते हैं तो हमारे पास एक अच्छा समय होता है. हम कई मायनों में एक जैसे हैं और जब भी करण, उसकी मां और मेरी बात आती है, तो करण हमेशा दूसरी टीम में. करण के लिए अपनी मां और मुझे एक साथ देखना बहुत दर्दनाक है. हम एक साथ खूब मस्ती करते हैं'.
यही नहीं तेजस्वी ने करण की मां की तारीफ भी की है और बताया है कि वह दिल की बेहद साफ हैं और दिल में जो होता है वह कह देती हैं. तेजस्वी के मुताबिक, 'वह हमेशा अपने दिल की बात कहती है न कि दूसरे क्या सोचते हैं या मीडिया क्या सोचता है. हम कई मायनों में एक जैसे हैं. मैंने करण से कहा है कि हमें अपनी दोनों मांओं को बाहर ले जाना चाहिए'.
यह भी पढ़ें-
सना खान से लेकर मिहिका वर्मा तक, इन अभिनेत्रियों ने ग्लैमर की चकाचौंध से दूर बनाई अपनी अलग दुनिया